26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भतीजे ने 10 लोगों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी, एक गिरफ्तार

किसान की हत्या के बाद से ही पोठिया में पसरा है मातम

भरगामा. भरगामा प्रखंड के पैकपार पंचायत के पोठिया वार्ड संख्या 02 में रविवार मध्य रात्रि जमीन विवाद को लेकर एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वहीं उसकी भाभी घायल है. घटना के बाद दूसरे दिन भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि आरोपित पक्ष के लोग घर को छोड़कर फरार हैं. वहीं भरगामा पुलिस घटनास्थल पर लगातार नजर रख रही है. पुलिस के मुताबिक गांव कि स्थिति सामान्य है. इधर इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष के चंदन यादव ने गांव के ही 10 लोगों समेत अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या व लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में घटना का मुख्य कारण भू विवाद बताया गया है.

गठित टीम ने एक आरोपित को किया गिरफ्तार

इस हत्याकांड के बाद अररिया एसपी अमीत रंजन ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भरगामा के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. हालांकि विशेष टीम ने मामले में एक नामजद पांडव यादव को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. मंगलवार को पांडव यादव को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है. वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.

जमीन को ले पड़ोसी ने हीं चला दी अपने पड़ोसी पर गोली

विदित हो कि रविवार की देर रात पोठिया गांव में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर जमकर गोलियां बरसायी थी. इस दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव दहल उठा था. बताया गया कि एक एकड़ 20 डिसमिल जमीन को लेकर पैकपार पंचायत के पोठिया गांव वार्ड संख्या 02 निवासी चंदन यादव व उसके चाचा परमानंद यादव का पड़ोस के ही भैयालाल यादव उर्फ भूपेंद्र यादव के बीच विवाद है. मामला न्यायालय में चल रहा है. उक्त भूखंड इन लोगों के घर के पास हीं है. चर्चा है कि रविवार की मध्य रात्रि जिस वक्त सभी सो रहे थे, उसी दौरान भैयालाल यादव उर्फ भूपेंद्र यादव के पक्ष के लोग अपराधियों को साथ लेकर गोलीबारी करने लगे. इस दौरान उक्त भूखंड पर पीलर गाड़ कर टीन से चारों तरफ घेराबंदी कर दी.

गोली की आवाज सुनकर पहले अपने भतीजों को किया सुरक्षित

बताया गया कि गोली चलने की आवाज सुनकर परमानंद यादव जग गये व अपने घर के बगल में ही रहने वाले भतीजा चंदन यादव व रमण यादव को जगाया. और भतीजे को घर से भगा दिया. इसके बाद परमानंद यादव वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने परमानंद यादव को गोली मार दी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी, जबकि बचाने आयी मृतक की भाभी 55 वर्षीय स्व दयानंद यादव की पत्नी लीला देवी भी गोली से घायल हो गयी. गोली उसके दाहिना हाथ में लगी है. लीला देवी को लगी गोली अररिया सदर अस्पताल में निकाली गयी.

लीला देवी ने सुनायी खौफ का दास्तां

घायल लीला देवी ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि 50 – 60 की संख्या में आये बदमाशों ने रात में दो बार गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद भरगामा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो सभी लोग छुप गये. पुलिस के जाते ही पुनः सभी अपराधी घटनास्थल पर पहुंच गये व गोलीबारी करना शुरू कर दिया. रात में अपराधियों ने लगभग तीन घंटे तक तांडव मचाया. उन्होंने बताया कि सभी बदमाश दोबारा जब पुलिस पहुंची तब भागे. इधर मृतक परमानंद यादव के परिजन रविंद्र यादव, गाजो यादव, सौरभ यादव , अखिलेश यादव, दिनेश यादव, रामजी यादव, नंदन यादव, रमेश यादव, सुबोध यादव, अरविंद यादव ने बताया कि दो दर्जन से अधिक राउंड बदमाशों ने फायरिंग की. मृतक परमानंद यादव के शव का पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार कर दिया गया.

जल्द ही गिरफ्तार होंगे हत्यारे

मामले को लेकर एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है, जल्द ही सभी गिरफ्तार कर लिये जाएंगे.

संतोष कुमार पोद्दार, प्रशिक्षु डीएसपी सह भरगामा थाना अध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें