11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामान्य प्रेक्षक ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा

सभी बूथों पर व्यवस्था करें दुरुस्त

अररिया. लोकसभा चुनाव की सफलता को लेकर जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुकत सामान्य प्रेक्षक एमबी राजेश गौड़ा के नेतृत्व में चुनाव तैयारियों से संबंधी विशेष समीक्षा बैठक बुधवार को आयोजित की गयी. समाहरणालय परिसर स्थित परमान सभागार में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान, पुलिस प्रेक्षक मधुरा वीणा एमएल, व्यय प्रेक्षक सुनिल श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अमित रंजन सहित सभी डिस्पैच सेंटर के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी बज्रगृह व ईवीएम कोषांग, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में संबंधित अधिकारियों के साथ सभी डिस्पैच सेंटर, बज्रगृह व ईवीएम कोषांग से संबंधित आवश्यक तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी. बैठक में सामान्य प्रेक्षक ने सभी संबंधित पदाधिकारी को डिस्पैच सेंटरों पर आवश्यक तैयारियां ससमय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. सामान्य प्रेक्षक एमबी राजेश गौड़ा ने जिले में विधानसभा वार चिन्हित डिस्पैच सेंटर पर अब तक की गयी तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ जरूरी पड़ताल की. जानकारी मुताबिक अररिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय के विभिन्न चिह्नित स्थलों पर चार पोलिंग पार्टी सह ईवीएम-वीवीपैट डिस्पैच डिस्पैच बनाया गया है. इसमें विधानसभा क्षेत्र संख्या 47 रानीगंज व 49 अररिया विधानसभा क्षेत्र के लिए अररिया कॉलेज अररियाय, विधानसभा क्षेत्र संख्या 46 नरपतगंज व क्षेत्र संख्या 48 फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति, विधानसभा क्षेत्र संख्या 50 जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के लिए अल शम्स मिल्लिया कॉलेज अररिया व विधानसभा क्षेत्र संख्या 51 सिकटी विधानसभा क्षेत्र के लिए एमएलडीपीके यादव कॉलेज अररिया को डिस्पैच सेंटर के रूप में चिह्नित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें