4-जोगबनी. एसएसबी 56 वीं वाहिनी के जोगबनी बीओपी के जवानों ने सूचना के आधार पर जोगबनी की खुली सीमा चाणक्य चौक सीमा स्तंभ संख्या 179/02 के समीप से चार लाख 10 हजार नेपाली करेंसी के साथ एक नेपाली व्यक्ति को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपित द्वारा प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त किया गया. यह कार्रवाई बुधवार को पेट्रोलिंग पार्टी के टीम लीडर एसआई जीडी एन. रणजीत सिंह के नेतृत्व में चार अन्य जवानों के साथ मिलकर किया गया. वहीं बरामद नेपाली करेंसी में 1000 के 165 नोट व 500 के 490 नोट शामिल हैं. जिसे बरामद किया गया है. वहीं एक बाइक जिसका रजिस्टर्ड नंबर बीआर 38 एम 9433 है को भी जब्त किया गया. वहीं आरोपित की पहचान तबरेज आलम पिता जहांगीर मियां ग्राम हरीनगर वार्ड संख्या 2 जहदा टोला, थाना बुधनगर जिला मोरंग नेपाल के रूप में हुई है. इस संबंध में कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए बरामद सामग्री को फारबिसगंज कस्टम के हवाले कर दिया गया है. ————————————— बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से ग्रामीण परेशान फोटो-5- नाराज ग्रामीण ने किया प्रदर्शन. प्रतिनिधि भरगामा प्रखंड क्षेत्र के जयनगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक में 11 हजार तार के काफी नीचे से गुजरने के कारण प्राथमिक विद्यालय खतबे टोला व आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुंचने वाले छात्र छात्राओं को हमेशा खतरा बना रहता है. खतरे की आशंका को देखते हुए दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारी में वार्ड सदस्य पप्पू चौपाल ने बताया कुछ दिन पुर्व ग्रामीणों के मांग पर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया .जबकि पुराने व नंगे तारों को जोड़कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी. वहीं विद्युत कर्मी के द्वारा काफी नीचे तार को जोड़ दिया गया जिससे बराबर चिंगारी निकलते रहती है. विदित हो कि इसी तार के नीचे से गुजर कर छात्र-छात्राएं आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालय पठन-पाठन के लिए पहुंचते हैं. जिससे जान माल का खतरा बना रहता है. नाराज प्रदर्शनकारियों में वार्ड सदस्य पप्पू चौपाल, पंचानंद दास, जगदीश दास, अजय चौपाल, अनमोल चौपाल, सूर्यनारायण चौपाल, विकास चौपाल, सुभाष चौपाल, सोनी देवी, आशा देवी, सुलोचना देवी, तेतरी देवी व अन्य ग्रामीण शामिल थे. ग्रामीणों ने कहा जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति के तार को नवीकरण कराया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है