जोकीहाट. थाना क्षेत्र के तुरकैली उदाहाट पीडब्ल्यूडी सड़क पर मंगलवार की शाम लकड़ी लदा ट्रैक्टर के पलटने से ट्रैक्टर पर सवार दो लोग दब गये. इसमें एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि घायल का इलाज सदर अस्पताल अररिया में चल रहा है. सूचना मिलते ही जोकीहाट पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये ले जाने का इंतजार कर रही थी. सब इंसपेक्टर गोविंद राम ने बताया कि मृतक फिरोज उम्र 24 वर्ष, पिता नसीम, वार्ड नंबर चार का था, जबकि घायल फैसल, उम्र 25, पिता सैनुल, वार्ड नंबर छह दोनों पंचायत मटियारी, थाना जोकीहाट के रहने वाले है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवा लकड़ी का कारोबार करते थे. मंगलवार को लकड़ी लेकर अपने घर मटियारी की ओर ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे. जैसे ही ट्रैक्टर धोपकट्टा से पूरब बागेश्वरी मोड़ के निकट पहुंची कि ट्रैक्टर असंतुलित होकर सडक के किनारे पलट गया. ट्रैक्टर के नीचे दोनों दब गये. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने बड़ी जद्दोजहद से दोनों को निकाला, लेकिन फिरोज की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गंभीर हालत में फैसल को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. ——— फारबिसगंज में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत, जांच में जुटी रेल पुलिस फारबिसगंज. फारबिसगंज-अररिया रेल खंड के पटेल चौक रेलवे समपार फाटक केजे 63 से करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी पर रेलवे यार्ड के समीप मंगलवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि कटिहार से जोगबनी जा रही डेमू यात्री ट्रेन संख्या 07555 की चपेट में आने से रेलवे यार्ड के समीप युवक की मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही युवक के शव को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. इधर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो जाने की सूचना मिलते ही राजकीय रेल थाना जोगबनी के थानाध्यक्ष नितेश कुमार, अनि मनिंदर सिंह, आरपीएफ के अबुल हसन, बी घोष के अलावा आदर्श थाना फारबिसगंज के थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गये. राजकीय रेल थाना की पुलिस मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में व जांच में जुट गयी. रेल पुलिस के मुताबिक, मृत युवक की पहचान युवक के परिजनों ने 21 वर्षीय नीतीश कुमार, पिता पन्ना लाल बंगाली टोला फारबिसगंज के रूप में किया है. बताया जाता है कि मृत युवक स्नातक प्रथम सेमेस्टर का छात्र था वे दो भाई में बड़ा था. बताया जाता है कि मृत युवक के पिता सपरिवार शहर के बंगाली टोला में किराये के मकान में रहते हैं, जबकि वे मूलतः नरपतगंज थानाक्षेत्र के एक गांव के निवासी बताये जाते है. राजकीय रेल थाना जोगबनी के थानाध्यक्ष ने कहा कि मृत युवक की पहचान हुई है. शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है