15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों में दो लोगों की हत्या से दहशत

अपराधियों में पुलिस का डर नहीं

फोटो-12- घटनास्थल पर छानबीन करते एसडीपीओ. प्रतिनिधि, परवाहा एक पखवारा में दो लोगों का हत्या से रानीगंज थाना क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. लगातार दो घटना होने से थाना क्षेत्र में रानीगंज पुलिस की चर्चा का बाजार भी गर्म है. बीते सात अगस्त को अहले सुबह मवेशी व्यापारी बाबुल अख्तर को तीन हथियारबंद अपराधियों ने तीन गोली मारकर मौत का घाट उतार दिया था व दो लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गया. रानीगंज पुलिस इस मामले का उद्भेदन भी नहीं कर पाई कि फिर 22 अगस्त को पांच गोली मारकर हत्या किए गए रामपुर वार्ड संख्या तीन निवासी अमरोज आलम का शव हसनपुर वार्ड संख्या एक स्थित मुनकाहा घाट से बरामद किया था. लगातार हो रही हत्या ने पुलिस प्रशासन की चाक -चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का पोल खोलकर रख दिया है. लगातार घटना घटित होने से पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठना भी लाजिमी है. लगातार हो रही है घटना से स्थानीय लोगों सहित जनप्रतिनिधियों में भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश पनपने लगा है. बहरहाल जो भी देखना दिलचस्प यह होगा कि पुलिस हत्यारों को कब तक सलाखों तक पहुंचा पाने में कामयाब होती है. —————– काफी खोजबीन बाद शव बरामद सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र के पछियारी झिरवा नयानगर के समीप बड़ी नहर में गुरुवार को नहाने के क्रम में डूबे एक युवक का शव शुक्रवार को काफी खोजबीन बाद बरामद हुआ. मालूम हो कि रानीगंज प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के मधुलता निवासी गजेंद्र कुमार ऋषिदेव झिरवा नायानगर के समीप स्नान करने के दौरान गुरुवार नहर के पानी में डूब गया था. जिसकी ग्रामीणों, सिमराहा पुलिस व एसडीआरएफ की टीम के द्वारा की गयी थी. लेकिन काफी खोजबीन बाद भी युवक का कोई अता पता नहीं चल पाया था. वहीं शुक्रवार को स्थानीय लोगों व ग्रामीण गोताखोर द्वारा काफी खोजबीन के बाद युवक का शव बरामद किया गया. इस मौके पर मौजूद सिमराहा थाना पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें