फोटो:31-पूर्णिया में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित होतीं प्रज्ञा प्रिया. प्रतिनिधि, अररिया अररिया जिले की प्रतिभाशाली छात्रा प्रज्ञा प्रिया ने पैनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित पैनोरमा स्टार सीजन-7 में वेद पाठ प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया. कक्षा आठवीं की इस होनहार छात्रा ने अपनी गहन साधना व अनुशासन के बल पर यह उपलब्धि हासिल की. उनके प्रदर्शन ने न केवल उनके परिवार व विद्यालय बल्कि पूरे जिले को गर्व का एहसास कराया है. इस अवसर पर पैनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा ने प्रज्ञा प्रिया को नगद राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि ” प्रज्ञा जैसे प्रतिभाशाली छात्र हमारे समाज की धरोहर हैं. उनका यह प्रयास अन्य युवाओं को अपनी संस्कृति व परंपराओं से जुड़ने की प्रेरणा देगा. उनकी इस सफलता पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह व विधायक विजय कुमार मंडल ने शुभकामनाएं देते हुये कहा कि प्रज्ञा प्रिया ने सीमांचल क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं के लिए एक मिसाल पेश की है. दादा जटाधर झा, जो एक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हैं, ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारी पारिवारिक परंपरा और संस्कृति का सम्मान है. मामा चेत नारायण झा, जो वर्तमान में प्रधानाध्यापक हैं, ने कहा कि प्रज्ञा की यह उपलब्धि केवल परिवार के लिये हीं नहीं, बल्कि पूरे जिले के लिये गर्व की बात है. डिग्री कॉलेज के प्राचार्य त्रिलोक नाथ झा ने प्रज्ञा की मेहनत और उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि अररिया जिले के लिये प्रेरणा का स्रोत बनेगी. समाजसेवी पंडित अजय कुमार झा व भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, एसडीएम ग्रुप के संस्थापक संजय मिश्रा ने भी प्रज्ञा की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. —————- पत्रकार के परिजनों से मिले सचेतक दी सांत्वना फोटो:32- पत्रकार के परिजनों से मिलते विधायक सह सचेतक विजय कुमार मंडल व अन्य. प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के कुआड़ी निवासी पत्रकार ओमप्रकाश मंडल की इलाज के दौरान नेपाल के विराटनगर स्थित निजी नर्सिंग होम में आकस्मिक निधन हो गया. पत्रकार के आकस्मिक निधन पर रविवार की संध्या सिकटी विधायक सह मुख्य सचेतक भाजपा विजय कुमार मंडल ने उसके घर जाकर शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया. विधायक स्व ओमप्रकाश मंडल के पुत्र मनीष कुमार मंडल व अखिलेश कुमार मंडल से मिलकर उसे धैर्य बनाये रखने की बातें कही. मौके पर सीताराम चौधरी, अखिलेश सिंह, कमलेश मंडल, बिनोद मंडल, दीपक मंडल, आलोक गुप्ता, राजकुमार गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है