19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौलाना आजाद डे पर हुआ कार्यक्रम, बच्चों ने किया बेहतर

बिहार यूथ ऑर्गनाइजेशन अररिया द्वारा भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री की जयंती शिक्षा दिवस पर जिला मुख्यालय के विभिन्न स्कूल के बच्चों के दरम्यान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था.

फोटो:31-पुरस्कार लेते क्रिएटिव स्कूल के बच्चे. प्रतिनिधि, अररिया. बिहार यूथ ऑर्गनाइजेशन अररिया द्वारा भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री की जयंती शिक्षा दिवस पर जिला मुख्यालय के विभिन्न स्कूल के बच्चों के दरम्यान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था. इसमें एक दर्जन से अधिक स्कूल के बच्चे शामिल हुए. फाइनल प्रतियोगिता अल अमीन एकेडमी अररिया में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यालय स्थित क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाया. इस प्रतियोगिता में क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जानकारी देते स्कूल के संस्थापक सह निदेशक हसन रेजा ने बताया कि मौलाना आजाद की जयंती पर जो क्विज प्रतियोगिता कराया गया निश्चित रूप से काफी बेहतर था. इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है. हसन रेजा ने बताया कि मुख्य अतिथि नजरुल हसन के हाथों मेरे स्कूल के जिन बच्चों को पुरस्कृत किया गया, उसमें शादाब आलम, साहिल, शीश आलम व शफीयुज जमा शामिल हैं. बिहार यूथ ऑर्गनाइजेशन अररिया के जिला अध्यक्ष शफीउल होदा ने बताया कि हर वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाता है. ——— पंचायतों में खेल मैदान निर्माण की कवायद तेज 20 पंचायतों में मनरेगा से होगा खेल मैदान का निर्माण फोटो:32-बैठक में उपस्थित अधिकारी. प्रतिनिधि, भरगामा (अररिया). गांवों में खेल मैदान की कमी से परेशान खिलाड़ियों के लिये अच्छी खबर है. खिलाड़ियों के लिये सरकार उनके गांवों में ही खेल मैदान की व्यवस्था में जुट गयी है व इसके लिये आवश्यक पहल भी शुरू हो गयी है. बताते चलें कि मनरेगा से रोजगार के साथ-साथ अब स्वास्थ्य से जुड़ी मामलों पर भी खाका खींचने की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कार्य काफी जोर-शोर से किया जा रहा है. इसे लेकर मंगलवार को भरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर के मनरेगा कार्यालय में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार ने की. बैठक में पीओ ने सभी पंचायतों से खेल मैदान बनाने के प्रस्ताव नहीं आने के कारणों की समीक्षा की. जिस पंचायतों में जमीन मिलने में समस्या आ रही है, वैसी पंचायतों में वहां के बुद्धिजीवी लोगों से संपर्क कर जनभागीदारी से इस कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही श्रम पोर्टल पर मजदूरों के पंजीयन पर भी चर्चा हुई. इस दौरान सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया से अपनी-अपनी पंचायत में न्यूनतम एक अधिकतम पांच खेल मैदान निर्माण कराने पर बल दिया गया. बताया गया कि एक खेल मैदान पर औसतन 10 से 12 लाख रुपये खर्च होंगे. 15 नवंबर तक हर हाल में इसकी प्रशासनिक स्वीकृति लेनी अनिवार्य है. इस बैठक के दौरान पीओ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण हो जाने से ग्रामीण प्रवेश में पल रहे युवा खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी. ग्रामीण क्षेत्र से राज्य स्तरीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर भी खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरेगी. इस मौके पर पीओ विनय कुमार के अलावे लेखापाल रविंद्र पासवान, जेई मो शाहनवाज कैफी, मुखिया संघ के अध्यक्ष व सभी पंचायतों के मुखिया व पीआरएस मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें