भरगामा. प्रखंड के नूरचक के पास से सीएसपी संचालक से 43 हजार की लूट मामले में पुलिस ने एक आरोपित को छह घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को दिन के ढाई बजे भरगामा थाना क्षेत्र के बीरनगर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 43 हजार की निकासी कर विषहरिया निवासी सत्यनारायण साह के पुत्र सीएसपी संचालक सुधीर कुमार सुमन अपने सीएसपी जा रहे थे. जैसे हीं वे बीरनगर पश्चिम पंचायत स्थित जेबीसी नहर से आगे नूरचक के पास पहुंचे. पीछा कर रहे एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर उनसे 43 हजार नकद समेत एक मोबाइल लूट लिया व फरार हो गये. पीड़ित सीएसपी संचालक सुधीर कुमार सुमन ने इसकी सूचना भरगामा पुलिस को दी. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई संजय कुमार सिंह, एसआई परवेज आलम, एएसआई विभाष कुमार व सशस्त्र बल के जवानों ने संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान पूर्णिया जिला के जानकीनगर थाना क्षेत्र से भरगामा थाना में दर्ज कांड संख्या 304/24 धारा 309(4) बीएनएस के अप्राथमिकी अभियुक्त जमाल उर्फ डोमा पिता स्वर्गीय मेहरुद्दीन मियां ग्राम जोरगंज वार्ड नंबर 11 थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया को घटना के छह घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. हालांकि लूट में संलिप्त अन्य अपराधी की गिरफ्तारी काे लेकर जमाल की निशानदेही पर छापामारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है