जोगबनी. विराटनगर में 28 अगस्त मंगलवार को श्री राधाकृष्ण रथयात्रा निकाली जायेगी. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी है. परंपरा है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन विराटनगर में श्री राधाकृष्ण रथ यात्रा निकाली जाती है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार भाद्रपद 10 सोमवार को है. भाद्र 11 मंगलवार को श्री राधाकृष्ण रथ यात्रा निकाली जायेगी. कोसी प्रांत के मुख्यमंत्री हिक्मत कुमार कार्की ने श्री राधाकृष्ण रथ यात्रा के 93 वें संस्करण को शुरू करने का निर्णय लिया है. रथ यात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष कैलाश रेग्मी ने बताया कि रथ यात्रा में कोसी क्षेत्र सहित नेपाल व भारत के पांच लाख से अधिक धार्मिक लोग भाग लेंगे. रथ यात्रा आयोजन समिति रथ यात्रा की तैयारियों की जानकारी देने के लिए शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करने की योजना बना रही है. विराटनगर में श्री राधाकृष्ण रथ यात्रा भारत में जगन्नाथपुरी के बाद दक्षिण एशिया की दूसरी सबसे बड़ी रथ यात्रा है. श्री राधाकृष्ण रथ यात्रा बिराटनगर-1, पानी टंकी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर से निकाली जायेगी, जो शहर की परिक्रमा के बाद पुन: राधाकृष्ण मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है