अररिया. बिहार में स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाने के विरोध में सभी प्रखंड व जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय जनता दल ने मंगलवार को एक दिवसीय धरना दिया. अररिया मुख्यालय स्थित धरना में जिला व अररिया प्रखंड के राजद नेता शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड राजद अध्यक्ष मो नसीम ने कहा कि बिहार सरकार जबरदस्ती लोगों को दबाव देकर उसके घरों में स्मार्ट बिजली मीटर लगा रही है. इससे बिजली उपभोक्ताओं का आर्थिक दोहन किया जा रहा है. राजद नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा की सरकार इस समस्या को अगर गंभीरता से नहीं लेगी तो सड़क से लेकर सदन तक राजद आंदोलन करेगी. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव अरुण यादव ,सरवर आलम जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू ,कमाले हक ,मीर रज्जाक, मनोज विश्वास सुधीर विश्वास,के अलावा बड़ी संख्या में राजद नेता मौजूद थे
जोकीहाट. जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को तेजस्वी यादव के आह्वान पर राजद कार्यकर्ताओं ने जनहित की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. जोकीहाट प्रखंड राजद अध्यक्ष शमी अब्दुल मन्नान ने कहा एक तो बढ़ती महंगाई से लोग परेशान हैं. ऊपर से स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली विभाग बिजली उपभोक्ताओं का जेब कतर रहा है. धरना प्रदर्शन के बाद प्रखण्ड अध्यक्ष सहित राजद कार्यकर्ताओं ने बीडीओ रणवीर कुमार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.गरीबों का खून चूसने के लिए है स्मार्ट मीटर: मयंक पासवान
भरगामा. प्रखंड मुख्यालय में राजद प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित धरना-प्रदर्शन को कांग्रेस पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया है. राजद के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष मयंक पासवान ने कहा कि स्मार्ट मीटर पूरी तरह से गरीबों का खून चूसने के लिए लगाया जा रहा है. शिष्टमंडल ने बीडीओ व अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. मौके पर राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय सिंह यादव, राजद के जिला महासचिव सह प्रभारी भरगामा संतोष कुमार यादव, जयनगर पंचायत अध्यक्ष भुवनेश्वर मेहता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.कुर्साकांटा. बिजली का स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. वहीं राजद कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन बीडीओ को सौंपा. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार यादव ने की. मौके पर राजद नेता राकेश विश्वास ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर को सरकार को वापस लेना ही होगा. नरपतगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित व्यापार मंडल परिसर में मंगलवार को स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष धनंजय यादव, जिला सचिव सुनील सिंह, प्रदेश महासचिव यादव कुलानंद सिंहा, विश्वमोहन यादव, कुलदीप यादव, कृष्णदेव यादव,मुरारी यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.सिकटी. बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरोध में मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन प्रखंड राजद अध्यक्ष विकास यादव की अध्यक्षता में किया गया. धरना के उपरांत बीडीओ सिकटी परवेज़ आलम को ज्ञापन सौंपा. धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे.
स्मार्ट मीटर के विरोध में लोगों को आगे आना होगा
परवाहा. मंगलवार को रानीगंज प्रखंड मुख्यालय में लोगों का घरों में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में राजद प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह के अध्यक्षता में धरना दिया गया. धरना प्रदर्शन में राजद नेता ,कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोग भी राजद के इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुआ है.राजद प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह,युवा राजद जिलाध्यक्ष मो.बसीरउद्दीन,राजद के विधानसभा प्रत्याशी अविनाश मंगलम आदि ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्मार्ट मीटर गरीबों का खून चूसना का षड्यंत्र है. हमलोगों को एकजुट होकर स्मार्ट मीटर का विरोध के लिए आगे आना होगा. शिष्टमंडल ने जिला पदाधिकारी के नाम से रानीगंज बीडीओ को मांग पत्र सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है