Road Accident: अररिया जिले के फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के पोठिया ओवरब्रिज कट के समीप बुधवार को तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने ई-रिक्शा में जोरदार ठोकर मार दी. इस घटना में जहां ई-रिक्शा के चालक की मौत हो गयी. वहीं ई-रिक्शा पर सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बच्चा व महिलाएं भी शामिल हैं. सड़क दुर्घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि एक तेज रफ्तार चार चक्का वाहन फारबिसगंज के तरफ से अररिया के तरफ जा रहा था, जबकि यात्रियों को सवार कर सिटी ई-रिक्शा सिमराहा से फारबिसगंज की तरफ आ रहा था, जैसे ही पोठिया ओवर ब्रिज से पहले कट पर पहुंचा की चार चक्का वाहन ने ई-रिक्शा को जोरदार ठोकर मार दिया, इस घटना में ई-रिक्शा चालक व उस पर सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.
चार यात्रियों की हालत गंभीर
घटना की सूचना पर पहुंची सिमराहा थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल ई-रिक्शा चालक व यात्रियों को इलाज के लिए फारबिसगंज अस्पताल भेजा. अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने जांच के बाद गंभीर रूप से घायल ई-रिक्शा चालक को मृत घोषित कर दिया. मृतक ई-रिक्शा चालक का नाम 22 वर्षीय मो अमजद पिता मो निसफुद्दीन वार्ड संख्या 08 पिपरा फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों का नाम 23 वर्षीय मो जाबिर पिता कलाम व 25 वर्षीय राजिया खातून पति मो जाबिर पोठिया वार्ड संख्या 06 फारबिसगंज निवासी व 05 वर्षीय गुड़िया कुमारी पिता अर्जुन पासवान व 30 वर्षीय वीणा देवी पति अर्जुन पासवान दोनों वार्ड संख्या 12 ढोलबज्ज़ा निवासी बताया जाता है.
पोठिया ओवरब्रिज के समीप हुआ हादसा
फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के पोठिया ओवरब्रिज के समीप यह हादसा हुआ है. इधर ई-रिक्शा चालक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने की सूचना मिलते ही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. अस्पताल में मौजूद ग्रामीण पंसस प्रतिनिधि मो सत्तार, पूर्व पंसस मसलेह उद्दीन, मो मुस्तकीम, मुश्ताक आलम सहित अन्य मृतक के विलाप कर रहे परिजनों को संत्वाना देने में लगे रहे. इधर सिमराहा थाना के अनि आनंद कुमार तिवारी, मनोज कुमार, राम प्रयाग मेहता अनुमंडलीय अस्पताल अस्पताल पहुंच कर मृतक ई रिक्शा चालक के शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजने की प्रक्रिया में जुट गये है.