Bihar Road Accident: अररिया-पूर्णिया मार्ग एनएच 27 पर अररिया के मटियारी ओवरब्रिज के पास एक ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर के चालक की मौत हो गयी. इस हादसा की सूचना पर नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है. मृतक की पहचान मदनपुर पूर्वी पंचायत वार्ड सात निवासी पुनियानंद सिंह (उम्र 50 वर्ष) के रूप में हुई है.
धान लोड करके पूर्णिया मंडी जा रहा था चालक
मृतक पुनियानंद सिंह धान की खेप लेकर मदनपुर बाजार से पूर्णिया के गुलाबबाग मंडी में बिक्री करने जा रहा था. तभी मटियारी ओवरब्रिज से पहले ही ओवर लोड होने की वजह ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकराकर पलट गया जिसमें ट्रैक्टर चालक पुनियानंद सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मौत की खबर सुनते परिजनों में कोहराम मच गया.
ALSO READ: बिहार के कटिहार नाव हादसे में 7 लोग अब भी लापता, साढ़े पांच घंटे बाद पहुंची थी NDRF की टीम
ट्रैक्टर के नीचे दबे ड्राइवर को निकाला, नहीं बची जान
मृतक अपने पीछे चार बच्चो को छोड़ गया. वहीं घटना के बाद शोर-शराबा होने पर आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और आनन-फानन उन्होंने ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को बाहर निकाला. लेकिन तब तक चालक की मौत हो गयी थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया. ट्रैक्टर पलटने से अररिया-पूर्णिया सड़क मार्ग पर कुछ देर के लिये आवागमन प्रभावित हो गया था. जिसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगों कड़ी मशक्कत के बाद धान लोड ट्रैक्टर को सड़क से हटाकर किनारे किया और आवागमन को शुरू कराया गया.
परिजनों ने मुआवजा देने की मांग की
मृतक के भांजा अमित कुमार ने बताया की वह सुबह मदनपुर बाजार से धान लोड कर पूर्णिया के गुलाबबाग मंडी धान बेचने जा रहे थे. मटियारी के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी और उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिजनो ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. जिस पर नगर थाना पुलिस ने आश्वासन दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं मामले को लेकर नगर थाना के सब इंस्पेक्टर कुमार ऋषिराज ने बताया कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया था जिसमें चालक की मौत हो गयी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.