मनरेगा से करीब एक दर्जन विद्यालयों में बनाया गया है टेनिस कोर्ट फोटो-11-उद्घाटन करते एसडीओ व अन्य. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय दरगाहीगंज व बड़हरा विद्यालय में शुक्रवार को मनरेगा से निर्मित टेनिस कोर्ट का उद्घाटन फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडेय ने किया. इस मौके पर एसडीओ ने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूलों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने, ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल मैदानों को विकसित करने का निर्णय लिया है. स्कूलों में खेल मैदान टेनिस कोर्ट बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण हो सकेगा. बताया कि विद्यालय में खेल मैदान टेनिस कोर्ट आदि बनने से बच्चे सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ सकेंगे. अपनी ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र के उन्नयन में करेंगे. विद्यालय में बना कोर्ट विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा. मनरेगा पीओ हंसराज कुमार ने बताया कि नरपतगंज क्षेत्र में करीब एक दर्जन से ज्यादा विद्यालय में टेनिस व बैडमिंटन कोर्ट बनाया गया है. प्राथमिकता के आधार पर टेनिस कोर्ट बनाया जा रहा है। इस मौके पर दरगाहीगंज विद्यालय में फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडे, प्रधानाध्यापक अवधेश यादव, मनरेगा पीओ हंसराज कुमार बरहरा विद्यालय में मुखिया एकलव्य कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है