20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दर्जन मवेशी लोड सात पिकअप जब्त

छह व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

फोटो:39- मवेशी लोड पिकअप वाहन को जब्त कर थाना में खड़ा करते पुलिस, जांच करते पशु चिकित्सक. प्रतिनिधि, फारबिसगंज आदर्श थाना फारबिसगंज की पुलिस ने थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 पर पटना बस स्टैंड के समीप छापेमारी कर तस्करी कर ले जाने के संदेह में चार दर्जन से अधिक मवेशी लोड 07 पिकअप को जब्त करते हुए पिकअप पर सवार छह लोगो को हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 07 पिकअप वाहन सहित उस पर लोड लगभग चार दर्जन से अधिक मवेशी जब्ती मामले में हिरासत में लिए गये छह व्यक्तियों का नाम मो हैजुल पिता हासिम, मो सलीफ पिता मो तैय्यब दोनों डोरिया सोनापुर थाना सिमराहा निवासी व बुद्धनारायण मंडल पिता शिवानंद मंडल देववपुर वार्ड संख्या 11 खवासपुर थाना सिमराहा निवासी, आफताब आलम पिता मो महबूब शंकरपुर औराही थाना सिमराहा निवासी, तिलक चंद मुखिया पिता लक्ष्मी मुखिया बेलागंज भीमपुर सुपौल निवासी, कोमल पद्दजोश पिता धीरेंद्र चंदाजोश हसुआ, इटावा उत्तर दिनाजपुर बंगाल निवासी बताया जाता है. हिरासत में लिए गये सभी आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इधर प्रभारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शांतनु कुमार जब्त मवेशियों के स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं. इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के अलावा अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण, अनि संजीव कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, राजा बाबू पासवान, पीएसआइ अमित राज, पीटीसी संजीव कुमार व टाइगर मोबाइल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें