23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नन बेलेबल वारंट का तामिला नहीं देने पर अररिया थानाध्यक्ष को शो-कॉज

एसपी के माध्यम से अररिया थानाध्यक्ष को शो-कॉज भेजा गया

प्रतिनिधि, अररिया. जब्ती सूची के स्वतंत्र साक्षियों के विरुद्ध निर्गत जमानतीय व अजमानतीय अधिपत्र ( नन बेलेबल वारंट ) का तामिला न्यायालय में उपस्थापित नहीं कराने की बात को न्यायमंडल अररिया के अनन्य विशेष न्यायाधीश उत्पाद-01 न्यायालय के न्यायाधीश राजीव रंजन सिंह ने गंभीरता से लिया है. इस संबंध में एसपी के माध्यम से अररिया थानाध्यक्ष को शो-कॉज भेजा गया है. न्यायालय के न्यायाधीश राजीव रंजन सिंह ने एसपी के जरिये भेजे गये शो-कॉज में अररिया थानाध्यक्ष को लिखा है कि शो-कॉज न्यायालय में समर्पित करें कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा- 211 संदर्भित धारा- 176 भादसं के अंतर्गत करवाई प्रारंभ की जाये. यह शो-कॉज अनन्य विशेष न्यायाधीश उत्पाद-01 न्यायालय के न्यायाधीश राजीव रंजन सिंह ने स्पेशल मुकदमा संख्या- 1107/22 अररिया थाना कांड 629/22 में भेजते हुए दर्शाया है कि इस वाद के स्वतंत्र साक्षी मो दानिश व मो नोशाद आलम के विरुद्ध 28 मई 2024 को नन बेलेबल वारंट का तामिला की मांग थानाध्यक्ष से किया गया था. पुनः 20 जून को दोनों गवाहों को न्यायालय में उपस्थापन कराने के लिए निर्देशित किया गया था. इसके बावजूद भी तामिला प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया. साक्षियों को भी प्रस्तुत नहीं किया गया. इससे वाद की अग्रिम कार्रवाई विगत कई तिथियों से बाधित है. अनन्य विशेष न्यायाधीश उत्पाद-01 न्यायालय के न्यायाधीश राजीव रंजन सिंह ने वाद की अग्रिम तिथि 21 अगस्त को शो-कॉज समर्पित करने का आदेश जारी किया है. पुलिस व पब्लिक के सहयोग से भटकी लड़की वापस मिली जोकीहाट. पलासी थाना क्षेत्र से एक सप्ताह पहले भटक कर महलगांव थाना क्षेत्र की चिलहनिया पंचायत के मल्हरिया गांव पहंची एक लड़की को महलगांव थानाध्यक्ष कनकलता ने बुधवार को परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया. खोई हुई पुत्री को पाकर पिता डुलू मियां व उनके परिवार के सदस्यों ने खुश जतायी व आभार व्यक्त किया. थानाध्यक्ष कनकलता ने बताया कि दिलरुबा, उम्र 18 वर्ष, पिता डुलू मियां घर फूलसरा. पंचायत चौरी, वार्ड संख्या 10, थाना पलासी , जिला अररिया किसी तरह भटक कर महलगांव थाना क्षेत्र के मलहरिया गांव, वार्ड संख्या तीन हन्नान आलम पिता रसीद के दरवाज़े पर पहुंच गयी. हन्नान ने जानकारी महलगांव पुलिस को देकर लड़की को अपने घर पर रख लिया. उन्होंने दिलरुबा की तस्वीर सोशल मीडिया में डालकर लोगों को जानकारी दी फिर पलासी थाना के महादेवकोल गांव के युवा समाजसेवी आदित्य आनंद पिता बसंत कुमार झा ने सोशल मीडिया से जानकारी जुटायी. आदित्य ने बुधवार को डुलू मियां के साथ मलहरिया के लिये चल पड़े. मल्हरिया में डुलू ने बेटी की पहचान की फिर सभी मिलकर महलगांव पहुंचे. थानाध्यक्ष ने कागजी खानापूर्ति कर भटकी लड़की दिलरूबा को पिता को सौंप दिया. महलगांव थानाध्यक्ष कनकलता ने इंसानियत का परिचय देने वाले हन्नान व आदित्य आनंद की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें