स्मैक के बढ़ रहे प्रचलन पर रोकथाम के लिए ग्रामीणों ने की बैठक 3- प्रतिनिधि, भरगामा युवा पीढ़ी में स्मैक के बढ़ रहे प्रचलन के रोक थाम के लिए कुशमौल में ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता स्थानीय मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष भागवत दास ने की. बैठक में स्मैक के बढ़ रहे प्रचलन पर चिंता व्यक्त की गयी. बैठक में मृदौल पंचायत के मुखिया अशरफी राम, सिरसिया हनुमानगंज मुखिया प्रतिनिधि कुलदीप यादव,डीलर संघ अध्यक्ष लक्ष्मण यादव,संजय झा,रूद्रानंद यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे. ग्रामीणों ने स्मैक पर रोक लगाने की प्रतिबद्धता जताई. मुखिया संघ अध्यक्ष भागवत दास ने कहा कि स्मैक भारत के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है. स्मैक युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है. गांव में छोटी बड़ी घटनाएं हो रही हैं. स्मैक का जहर तेजी से समाज में फैल रहा है. स्मैक व्यक्तिगत समस्या नहीं होकर यह सामाजिक व राष्ट्रीय समस्या है. मुखिया अशरफी राम ने कहा कि स्मैक के दलदल में युवा पीढ़ी फंसता हुआ जा रहा है. बैठक के दौरान वार्ड स्तरीय कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. वार्ड सदस्य व वार्ड पंच की अध्यक्षता में दस सदस्यीय कमेटी बनाये जायेगा. कमेटी के सदस्य वार्ड में स्मैक के कारोबारी व आदि युवा पर नजर रखेगी. इस मौके मनोज कुमार,प्रकाश भगत,विजय राम,नुनु लाल सरदार,रामानंद सरदार,मुकेश यादव,बजरंग तांती,गणेश पासवान,चंदन कुमार चौपाल,अमीन कुमार दास,पप्पू कुमार चौपाल,अरुण दास,भालचंद्र झा,सरस्वती देवी, नरेश कुमार दास,नवल किशोर झा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. ———- आग से पांच घर जले, लाखों की क्षति -4-प्रतिनिधि, नरपतगंज बसमतिया थाना क्षेत्र के बेला पंचायत के मिलन चौक स्थित वार्ड संख्या चार में शनिवार की शाम आग लगने से तीन परिवारों का पांच घर जल गये. इस अगलगी कांड में करीब डेढ़ लाख नगद सहित पांच लाख की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. ग्रामीणों के सहयोग से अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. वहीं जनार्दन पासवान के दो घर, बुचवा पासवान के एक घर व अशिचरन पासवान के दो घर जल गये. घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन, कागजात सहित अन्य सामान जल गये. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की शाम बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. पीड़ित परिवारों ने बसमतिया थाना व नरपतगंज अंचल पदाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजा की मांग किया है. मामले को लेकर अंचल पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित परिवारों के बीच मुआवजे की राशि उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है