19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया में बेटे ने बेरहमी से की पिता की हत्या, धारदार हथियार से काटकर उतारा मौत के घाट

अररिया में एक कलयुगी बेटे ने धारदार हथियार से काटकर पिता की हत्या कर दी और फरार हो गया. मामले में पुलिस जांच कर रही है. फरार बेटे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Bihar Crime News: अररिया जिले के बौसी थाना क्षेत्र के तमघट्टी गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां सोमवार की दोपहर एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान 70 वर्षीय शैलेन्द्र सिंह उर्फ सालो सिंह के रूप में की गयी है. वहीं कलयुगी बेटा अपने पिता की हत्या के बाद से फरार हो गया है. यह पूरा मामला पहुंसरा पंचायत के तमघट्टी गांव वार्ड नंबर 16 का है.

बड़े बेटे पर हत्या का आरोप

जानकारी के मुताबिक मृतक शैलेन्द्र सिंह के दो बेटे हैं. जिसमें बड़े बेटे का नाम अरुण सिंह और छोटे बेटे का नाम शिवराज सिंह है. हत्या का आरोप बड़े बेटे अरुण सिंह पर लगा है. प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण जमीन रजिस्ट्री का विवाद माना जा रहा है.

मृतक की पत्नी कविता देवी ने बताया कि हम लोग वृद्धा पेंशन के काम से बसैटी जा रहे थे, इसी दौरान घर पर पता चला कि बड़े बेटे अरुण सिंह ने दबिया से मारकर अपने पिता की हत्या कर दी है.

धारदार हथियार से की हत्या

मृतक के परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले 17 मई को मृतक ने कुछ जमीन अपने छोटे बेटे के नाम लिख दी थी. इसी बात को लेकर बड़ा बेटा अपने पिता से जमीन देने की मांग कर रहा था. इसी बीच सोमवार को जमीन को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद शुरू हो गया. जिसके कुछ ही देर में बड़े बेटे ने गुस्से में आकर शैलेन्द्र सिंह पर धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी.

बेटा भेलै दुश्मनमां हौ बाबू …    

पति शैलेंद्र सिंह के हत्या के बाद बिल्कुल बेसुध हो गई है मृतक की पत्नी कविता व बार -बार एक ही रट लगा रही है कि आब हमर देखभाल के करते हो बाबू…लोग बड़ी कठिन से बेटा को पोसै छै कि बेटा बुढ़ापा में देखभाल करतै लेकिन वोहो बेटा भेलै दुश्मनमां हौ बाबू ….बूढ़ी कविता अपने पति के मौत के बाद से इस कदर बदहवास हो गई है कि वह रोने में भी सक्षम नहीं रही. पति के हत्या के बाद से मानो उनकी आंखों के आंसू बह रहे हैं, अब बुढापे में उसे कौन देखेगा.

लोग पुत्र के द्वारा पिता की हत्या किये जाने की घटना की कर रहे हैं निंदा

लोग पुत्र अरुण सिंह के द्वारा पिता शैलेंद्र सिंह का निर्ममतापूर्वक धारदार दबिया व कुल्हाड़ी से काट काट कर हत्या किये जाने की घोर निंदा कर रहे हैं. लोग पिता के हत्यारे पुत्र को दानव से भी नीच बता रहे हैं. तमघट्टी के लोग यह कह रहे हैं कि पहले सुनते थे कि बेटा ने बाप की हत्या किया है तो यकीन नहीं होता था. लेकिन जब हमारे गांव में हीं कलयुगी बेटा ने अपने पिता की हत्या कर दिया तब विश्वास हीं नहीं यकीन भी हो गया कि कुछ बेटा-बेटा नहीं शैतान से भी नीच होता है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

बौसीं थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि मृतक की पत्नी कविता देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. हत्यारे पुत्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

Also Read: हम पर हमले करते रहिए, लेकिन जनता को जवाब दीजिए, पीएम नरेंद्र मोदी से तेजस्वी यादव ने पूछे 7 सवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें