24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड का दक्षिणी भाग बाढ़ से बेहाल

बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिली सहायता

फोटो-16-प्रावि महेशखुंट में रह रहे बाढ़ पीड़ित. प्रतिनिधि,कुर्साकांटा बारिश से जहां नदियां उफान पर रही है. वहीं प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों वार्ड में जल-जमाव की समस्या से आमजन दो चार होते रहे. इधर शनिवार की संध्या से प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली नदियों में शुमार बकरा, लोहनदरा, बरजान, भलुआ समेत अन्य नदियों का जलस्तर बेशक घटाने लगा. लेकिन प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी भाग ग्राम पंचायत सौरगांव, रहटमीना, लक्ष्मीपुर, जागीर परासी में बाढ़ का पानी जमा होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मालूम हो कि जल जमाव से परेशान ग्रामीणों ने सिझुआ से लक्ष्मीपुर जाने वाली सड़क पर प्लास्टिक का टेंट लगाकर परिजनों संग रहने को मजबूर हैं. वहीं लक्ष्मीपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय महेशखुंट में वार्ड संख्या 07,08 के महादलित टोला, शर्मा टोला, चौहान टोला के दर्जनों परिवार के घर आंगन में पानी फैलने से दर्जनों परिवार विद्यालय में शरण लेने को मजबूर हैं. बाढ़ पीड़ित परिवारों ने बताया कि मुखिया मंचित दास ने शनिवार को रात नाश्ता के लिए मूढ़ी भेजा है. लेकिन अंचल कार्यालय से बाढ़ पीड़ित परिवार को किसी भी तरह का सहयोग प्रदान नहीं किया गया है. मामले में सीओ आलोक कुमार ने बताया कि ऊंचे शरण स्थल पर रह रहे परिवारों को प्लास्टिक उपलब्ध कराया गया है. जहां तक खाद्यान्न की बात है तो इस संबंध में वरीय पदाधिकारी से दिशा निर्देश प्राप्त किया जा रहा है. ——— पंस की बैठक में छाया रहा बाढ़ आपदा का मामला फोटो-17-बैठक में मौजूद प्रमुख, सीओ व अन्य. पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन पलासी में सोमवार को बाढ़ आपदा को लेकर पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख चिंता देवी ने की. बैठक में सभी सदस्यों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. इस क्रम में पंचायतों के मुखिया ने बताया कि पलासी प्रखंड के अंतर्गत बकरा, रतवा नदी सहित छोटी नदियां सुरकिया व अन्य नदियों के चपेट आने से सभी पंचायत प्रभावित हैं. प्रभावित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सीओ सुशील कांत सिंह ने बताया कि बाढ़ से प्रखंड क्षेत्र में करीब 50 हजार से अधिक परिवार प्रभावित हुआ है. पीओ रजनीकांत सिंह ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कराकर जिला को प्रतिवेदन सौंपा जायेगा. प्रभारी चिकित्सक जहांगीर आलम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए आवश्यक दवाई उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है. प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव ने सभी मुखिया को वार्ड के अनुसार प्रभावित परिवारों की सूची उपलब्ध कराने की बात कही. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख चिंता देवी, पूर्व प्रमुख सह प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव, उपप्रमुख मो ताहिर, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष मुखिया मुर्शीद आलम, रागिब आलम, रामकृपाल विश्वास सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें