23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र गौरव लकी की कलाकृति का हो रहा सम्मान

जल्द ही राष्ट्रीयस्तर पर चयनित होने की उम्मीद

जल्द ही राष्ट्रीयस्तर पर चयनित होने की उम्मीद 10- अररिया. ऑनलाइन संभागीय स्तर पर चयनित 07वीं के छात्र गौरव लकी को क्षेत्रीय स्तरीय इंटीग्रेशन सम्मेलन पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, दुर्गापुर वर्धमान, पश्चिम बंगाल में भाग लेने का अवसर मिल रहा है. कला शिक्षक ने बताया कि चयनित माटी में निर्मित टेराकोटा कलाकृति व छात्र गौरव लकी को लेकर दुर्गापुर पहुंचे व बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्र को तैयार किया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि राष्ट्रीयस्तर पर भी ऐसे कलाकृति का चयन होगा. अपने छात्र की इस उपलब्धि से वे बहुत खुश हैं. विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा ने भी छात्र को शुभकामनाएं देकर हौसला अफजाई की है. छात्र गौरव गणित, कला व खेलकूद में भी विशेष रुचि रखते हैं. अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड से ताल्लुक रखने वाले किसान परिवार में जन्में पिता सुरेंद्र भगत के सबसे छोटे सुपुत्र गौरव लकी हैं. जिसने अपनी लगन व प्रतिभा से नवोदय विद्यालय में दाखिला लिया. परिजन अपने होनहार गौरव लकी की सफलता से खासे उत्साहित हैं. —————————– जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन फोटो-11- आक्रोश प्रदर्शन करते स्थानीय ग्रामीण. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य चौक से हत्ता चौक तक जाने वाली कुर्साकांटा अररिया मार्ग जर्जर होने के कारण गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर सड़क होने के कारण बरसात के मौसम में जहां सड़क में बने गड्ढों में जमा पानी व कीचड परेशानी का सबब बन रहा है. वहीं सूखे का मौसम आते ही उड़ रही धूल कण से राहगीरों परेशान है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि यदि अविलंब जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीण यातायात सुविधा बाधित करते हुए धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे. आक्रोशित ग्रामीणों में मो जमीलुर्रहमान, कन्हैया झा, प्रकाश साह, राजीव ठाकुर, बुद्धिनाथ झा, बबलू गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, पप्पू आलम, मो साबिर आलम, शिवनाथ गुप्ता, अक्षय आनंद, अनिल साह सहित दर्जनों लोग शामिल रहे. जर्जर सड़क को लेकर पूछने पर कनीय अभियंता पीडब्ल्यूडी उपेंद्र कुमार ने बताया कि शीघ्र ही उक्त सड़क का जीर्णोद्धार कार्य शुरू कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें