11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 से योग्य लाभुकों का सर्वे होगा प्रारंभ: बीडीओ

बैठक में दिये कई निर्देश

बीडीओ ने ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक व सहायकों के साथ की बैठक 35- प्रतिनिधि, फारबिसगंज बीडीओ संजय कुमार ने प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित अपने कार्यालय कक्ष में पीएम आवास ग्रामीण के आवास पर्यवेक्षक व आवास सहायकों के साथ एक बैठक कर सभी को कई दिशा निर्देश दिये. बैठक में मौजूद आवास सहायकों को निर्देश देते हुए बीडीओ ने कहा कि पीएम आवास ग्रामीण योजना ग्रामीण के नये लाभुकों का चयन करने व सूची में नाम जोड़ने को ले कर नये लाभुकों का चयन के लिए सर्वे का कार्य आगामी 10 जनवरी 2025 से प्रारंभ होगा जो अगले 31 मार्च तक चलेगा. उन्होंने आवास सहायकों को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने आवंटित पंचायतों में सर्वे कर योग्य लाभुकों का चयन कर उसकी सूची बनाये, इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में योग्य लाभुकों को जागरूक करें कि योग्य लाभुक सर्वे करा लें. उन्होंने आवास सहायकों को निर्देश दिया कि सर्वे के दौरान सर्वे कराने वाले योग्य लाभुकों से जो कागजात है, उनसे ले व सूची बनाने का काम करें इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नही किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सर्वे के बाद रिपोर्ट सरकार को भेजा जायेगा जिसके बाद सरकार के द्वारा योग्य लाभुकों का पीडब्लूएल बनाया जायेगा. बीडीओ ने कहा कि इससे पूर्व यह सर्वे का कार्य 2019 में हुआ था जिसके योग्य लाभुकों को आवास का लाभ मिल चुका है. यही नही बीडीओ ने बैठक में मौजूद आवास सहायकों को निर्देश दिया कि वर्ष 2016 से 2021 तक का अब तक पूर्व का लगभग 121 आवास अपूर्ण हूं, इसलिए पूर्व में पीएम आवास ग्रामीण योजना का राशि का भुगतान ले कर जिन लाभुकों ने आवास पूर्ण नही किया है उसे प्रेरित करें कि वह 26 जनवरी तक आवास को पूर्ण कर ले अन्यथा वैसे लाभुकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी व राशि का वसूली की जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ संजय कुमार के अलावा आवास पर्यवेक्षक गोपाल कुमार चौधरी व ग्रामीण आवास सहायकों में चंदन कुमार यादव, सुनील कुमार, दुर्गा प्रसाद, बिमल कुमार विवेक, अरविंद कुमार साह, श्रवण कुमार, मनीष कुमार मेहता, जितेंद्र कुमार, अजित चौधरी, शबनम कुमारी, राधा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें