जोकीहाट. जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के कुल छह पैक्स में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन मंगलवार को कुल दस उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. बीडीओ रणवीर कुमार ने जानकारी देते बताया कि भगवानपुर पैक्स के लिये सर्वाधिक चार, गिरदा दो, चैनपुर मसुरिया दो, चकई एक, महलगांव एक उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया. जबकि सिमरिया पैक्स के लिये एक भी पर्चा दूसरे दिन दाखिल नहीं हुआ. नामांकन प्रकिया प्रखंड सूचना भवन कार्यालय में लिया जा रहा है. बीडीओ ने बताया कि नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए तीन टेबल बनाए गये हैं. उन्होंने बताया कि जोकीहाट प्रखंड के भगवानपुर, चैनपुर, गिरदा, चकई, महलगांव, सिमरिया पैक्सों में चुनाव 26 नवंबर को होना है. आज दूसरे दिन कुल दस उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिये पर्चा दाखिल किया है. बुधवार आज तीसरे दिन नामांकन का आखिरी दिन होगा. मौके पर सीडीपीओ अहमद रेजा खान, सांख्यिकीय पदाधिकारी शंभू सिंह आदि उपस्थित थे. पैक्स चुनाव की गतिविधियां पकड़ने लगी जोर भरगामा. पैक्स चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण के लिए हो रहे चुनाव की गतिविधियां जोर पकड़ने लगी है. 19 नवंबर को नामांकन प्रारंभ हो रहा है. जबकि नामांकन से पूर्व हीं प्रशासन से लेकर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं प्रशासनिक अधिकारी शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने मे लगे हैं. मालूम हो कि भरगामा प्रखंड की 20 पंचायत में से 19 पंचायत में पैक्स चेयरमैन पद के लिए चुनाव होना है. इसके लिए 03 दिसंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है. पैक्स चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा 21 नवंबर तक अभ्यर्थियों के द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया जायेगा. नामांकन पत्र का प्रपत्र 19 नवंबर से 21 नवंबर तक दिन के 11 बजे पूर्वाह्न के 03 बजे तक प्राप्त किया जायेगा. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 22 नवंबर से 23 नवंबर तक बुनियादी भवन प्रखंड भरगामा पर 11 बजे पूर्वाह्न में प्रारंभ होगी व लगातार चलती रहेगी. अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि 26 नवंबर को अपराह्न 03 बजे के पूर्व तक बुनियादी भवन भरगामा में दाखिल की जा सकती है. नामांकन के दूसरे दिन 36 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा पलासी. प्रखंड क्षेत्र में प्रथम चरण 26 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन 36 उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन पर्चा सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया. जिसमें अध्यक्ष पद पर नौ व सदस्य पद पर 27 अभ्यर्थी शामिल हैं. बीडीओ आदित्य प्रकाश ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार को 36 अभ्यर्थियों ने अपना अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है. बीडीओ आदित्य प्रकाश ने बताया कि नामांकन को लेकर प्रखंड में तीन काउंटर बनाया गया है. जिसमें तीन सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अखिलेश कुमार, अजित कुमार व प्रिंस शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है