24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायियों के छोटे-छोटे कारोबार को बढ़ाकर होगी नगर की तरक्की

किसी भी बाजार की खुबसुरती वहां के व्यवसायी हैं

फोटो:-6- उद्घाटन करते पूर्व मंत्री सह विधायक व अन्य. प्रतिनिधि, जोकीहाट छोटे छोटे रोजगार को बढ़ावा देकर युवाओं को रोजगार से जोड़ने की आवश्यकता है. जोकीहाट विधानसभा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. यहां के लोग मेहनती हैं. जीवन के हर क्षेत्र में जोकीहाट के लोग इबारत लिखने में लगातार संघर्ष कर रहे हैं. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने रविवार को भेभड़ा चौक स्थित एसएस ट्रेडर्स के उद्घाटन के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि किसी भी बाजार की खूबसूरती वहां के व्यवसायी हैं. एक व्यवसाय से कम से कम तीन चार लोगों को रोजगार मिलता है. मैं हमेशा व्यवसायियों की समस्याओं को दूर करने की कोशिश करता हूं . मेरे कार्यकाल में कोई भी असामाजिक तत्व जोकीहाट बाजार में कारोबारियों को परेशान नहीं कर सकता है. रोजगार रहेगा तो आर्थिक तरक्की होगी. आज जोकीहाट नगर पंचायत में रंगबाजी नहीं चलती है. क्योंकि मैं ऐसे तत्वों को बढ़ावा नहीं देता हूं. हमसबों को चाहिए कि व्यवसाय करने वालों को सुरक्षा व बढ़ावा दें. ताकि स्थानीय बेरोजगारों व मजदूरों को भी काम मिल सके. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, शादिक हाश्मी उर्फ चिम्पु , मुन्ना डॉन ,पूर्व प्रमुख आरफीन , जोकिहाट नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जावेद आलम, शाहबाज आलम, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरशद आलम, पप्पू पासवान, मंजूर आलम, मारूफ, संजीर,बबलू, चांद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें