16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थित दयनीय, सुधार लाने की जरूरत: रूपम झा

अधिकांड केंद्रों पर की जाती है खानापूर्ति

पदाधिकारी सेविकाओं का कररते हैं आर्थिक दोहन 8-प्रतिनिधि, अररिया सामाजिक न्याय समिति जिला परिषद अररिया की बैठक सोमवार को जिला परिषद कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला पार्षद सह सामाजिक न्याय समिति की अध्यक्ष रूपम झा ने की. बैठक में मुख्य रूप से बाल विकास परियोजना व कल्याण विभाग के अलावा सामाजिक सुरक्षा संबंधी योजनाओं की बारी बारी से समीक्षा की. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी सह सामाजिक न्याय समिति जिला परिषद के सचिव ने एजेंडेवार समीक्षा की. बैठक में समिति की अध्यक्ष रूपम झा ने कहा कि जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति काफी दयनीय है. अधिकांश केंद्रों पर केवल खानापूर्ति की जाती है. जिसमें सुधार लाने की बात उन्होंने कही. सामाजिक न्याय समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजीत झा ने कहा कि मुझे आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका ने लिखित रूप से शिकायत कर जानकारी दी है कि हर माह वाउचर पास करने के नाम पर तीन से चार हजार रुपये विभाग द्वारा अवैध रूप से लिया जाता है. नहीं देने पर वाउचर नहीं पास करने की धमकी दी जाती है. अगर इसकी शिकायत कोई सेविका करती है तो उसमें सुधार लाने के बजाय उल्टे ही उन्हें विभाग द्वारा प्रताड़ित किया जाता है. अजीत झा ने कहा ऐसे दर्जनों केंद्र हैं जहां मीनू का पालन तक नहीं होता है. इसके लिए केंद्र का स्थल पहुंचकर इसकी जांचोपरांत कार्रवाई व इसके सुधार की दिशा में काम करने की जरूरत है. वहीं इस बैठक में सामाजिक सुरक्षा व कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना की समीक्षा की गयी. इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजना का लाभुकों फायदा ले रहे हैं. मौके पर बैठक से लगातार अनुपस्थित रहने वाले सीडीपीओ के खिलाफ विभाग को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. अजीत झा ने बताया कि जब संबंधित पदाधिकारी बैठक में नहीं रहते हैं ऐसे में विभाग की समीक्षा प्रभावित होती है. बैठक में जिला शिक्षा विभाग के कोई भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे. बैठक में बीडब्लूओ व सदस्य किरण कुमारी भी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें