कुर्साकांटा. कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा अंतर्गत बखरी वार्ड संख्या 13 में मंगलवार की रात पिक अप व बाइक से मवेशी चोरी करने पहुंचे दो चोरों को पशुपालकों ने ने पकड़ लिया. इसकी सूचना कुर्साकांटा थाना पुलिस को दी गयी. बाद में पकड़े गये चोर को ग्रामीणों ने कुर्साकांटा थाना पुलिस को सौंप दिया. पशुपालक फुलेश्वर मंडल पिता स्व सोमी मंडल ने बताया कि मंगलवार की देर रात पिक अप घटना स्थल से कुछ दूरी पर लगाकर एक बाइक पर सवार दो चोर गोशाला में बंधा दुधारू भैंस की चोरी की नियत से जैसे ही गोशाला के टाटी को खोलने का प्रयास कर रहा था. इसकी आवाज सुनकर वो सचेत हो गये. पशुपालक ने बताया कि करीब एक माह पूर्व भी उक्त गौशाला से अज्ञात चोरों ने एक दुधारू भैंस की चोरी की थी. इसके बाद से ही वे लोग पशुओं की सुरक्षा के लिये रतजगा कर रहे हैं. इधर टाटी खुलने की आवाज सुनते पशुपालक अगल-बगल के लोगों को मोबाइल से इसकी सूचना दी. एक-एक कर ग्रामीण वहां इकट्ठा हुए और बाइक पर सवार दो चोरों को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि पिक अप लेकर चोर भागने में सफल रहा. इधर पकड़े चोर की सूचना पशुपालक ने कुर्साकांटा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कुर्साकांटा पुलिस घटना स्थल पहुंचकर ग्रामीणों के पकड़े चोर अमित कुमार यादव पिता कलानंद यादव रामनगर नवटोली वार्ड संख्या 04 निवासी व किरण कुमार पिता महानंद यादव कोआकोह वार्ड संख्या 05 निवासी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं चोर की बाइक होंडा साइन जिसके नंबर प्लेट में दो नंबर बीआर 38 के 2015 व बीआर 38के 2209 अंकित था. इसे कब्जे में ले लिया गया. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पशु चोरी करने आये दो चोरों को गिरफ्त में लेकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची कुर्साकांटा पुलिस गिरफ्त में दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया. पशुपालक फुलेश्वर मंडल पिता स्वर्गीय सोमी मंडल गिरफ्तार चोर के विरुद्ध आवेदन दिया है. गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिये जाने की जानकारी उन्होंने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है