फोटो:-10- दुकान में बिखरे सामानों को दिखाते पीड़ित दुकानदार. प्रतिनिधि, फारबिसगंज
किरकिचिया पंचायत के कूढ़ेली चौक के समीप स्थित शिवांस ज्वेलर्स नामक आभूषण के दुकान की छत का चदरा काटकर बुधवार की रात्रि लगभग 60 हजार रुपये के जेवरात की की चोरी ली. चोरी की घटना के संदर्भ में पीड़ित दुकानदार चंदन कुमार स्वर्णकार पिता लखीचंद साह वार्ड संख्या 04 किरकिचिया निवासी ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 09 बजे वे अपने दुकान को बढ़ा कर घर चले गये. गुरुवार के सुबह में जब दुकान खोलने आये शटर खोल कर दुकान के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा है. चोरों ने दुकान में रखे चांदी का पायल 04 जोड़ा, सोना का नाखमुन्नी 02 पीस, चांदी का अंगूठी 08 पीस, दर्जन भर राशिफल का कीमती स्टोन सहित अन्य जेवर जेवरात की चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों ने लगभग 60 हजार रुपये से अधिक के चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही अपर थानाध्यक्ष अनि रौनक कुमार सिंह अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित दुकानदार से दुकान में घटित चोरी की घटना के संदर्भ में जानकारी लेते हुए मामले की जांच में जुट गये. बताया जाता है कि पुलिस संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में ले कर पूछताछ भी कर रही है.सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई बाइक चोरी की घटना
फारबिसगंज. प्रखंड क्षेत्र के भागकोहेलिया पंचायत के वार्ड संख्या 07 में स्थित शिक्षण संस्थान ज्ञान निकेतन परिसर में बनी बाइक व साइकिल शेड से एक शिक्षक के बाइक की चोरी कर ली. पीड़ित शिक्षक विकास कुमार सरदार पिता इंद्रदेव सरदार रंगदहा वार्ड संख्या 03 खैरखां फारबिसगंज निवासी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर चोरी हुए बाइक को बरामद करने व अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की गुहार पुलिस प्रशासन से लगायी है. आवेदन में पीड़ित ने कहा कि है गुरुवार को सुबह 09:20 बजे वे भागकोहेलिया में अवस्थित शिक्षण संस्थान ज्ञान निकेतन पहुंचे. विद्यालय के परिसर में बाहरी गेट पर बने शेड में बाइक संख्या बीआर 37 जे 2049 को लगा कर अंदर गये. थोड़ी ही देर में विद्यालय में प्रार्थना होने के बाद जब वे बाइक की पास आये तो उक्त स्थान से बाइक गायब थी. बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने की सारी घटना विद्यालय के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है