पलासी.
प्रखंड क्षेत्र के धर्मगंज पंचायत के बकैनिया गांव में बुधवार की देर शाम आग लगने से तीन परिवारों का तीन घर जल गये. वहीं तीन मवेशियों की झुलसकर मौत हो गयी. घर में रखे अनाज, कपड़ा, जेवर-जेवरात सहित घरेलू सामग्री जल गये. अगलगी पीड़ित परिवारों में दुखाई दास, विजय दास, पंकज दास शामिल हैं. पीड़ित परिवारों ने बताया कि बुधवार की देर शाम को मवेशी गुहाल में बांधकर मच्छर से बचाव के लिए धुआं के लिए अलाव लगा दिया गया था. अलाव से मवेशी के घर में आग लगी. आग की लपटें देखकर ग्रामीणों ने हो-हल्ला किया. देखा कि सभी मवेशी झुलस गये हैं. जिसमें भैंस व भैंस का बच्चा, एक गाय का बछड़े की झुलसकर मौत हो गयी. वहीं आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. तब आग पर काबू पाया जा सका. इस बाबत सीओ सुशील कांत सिंह ने बताया कि अगलगी की घटना का सूचना मिलते ही संबंधित राजस्व कर्मचारी को स्थल जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट मिलते ही राहत सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है