14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद पर तीन व सदस्य पद के लिए सात ने किया नामांकन

मधुरा पश्चिम में 29 जनवरी को होना है चुनाव

4- प्रतिनिधि, नरपतगंज

नरपतगंज निर्वाचन भवन कार्यालय में गुरुवार को पैक्स चुनाव नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 03 अभ्यर्थी व सदस्य के लिए 07 अभ्यर्थी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. मालूम हो कि नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के मधुरा उत्तर व मधुरा पश्चिम में 29 जनवरी को चुनाव होना है. इसको लेकर 16 जनवरी व 17 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय के निर्वाचन भवन में नामांकन पर्चा दाखिल किया गया. जिसमें मधुरा पश्चिम से अध्यक्ष पद के लिए 01 अभ्यर्थी वीरेंद्र कुमार राय तो मधुरा उत्तर से अध्यक्ष पद के लिए 02 अभ्यर्थी में निवर्तमान अध्यक्ष विश्व विजय यादव उर्फ बबलू यादव व अन्य के अलावे सदस्य के लिए 07 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. नामांकन के दौरान प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ममता कुमारी, विशिष्ट शिक्षक मनोज कुमार भारती, मृत्युंजय कुमार, पंचायत सचिव में रविंद्र कुमार रमन, सुनील पंडित ,आकाश काजी के अलावा अन्य कर्मी मौजूद थे. मामले को लेकर बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के मधुरा उत्तर, मधुरा पश्चिम में 29 जनवरी को मतदान होना है. जिसको लेकर नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 03 व सदस्य के लिए 07 अभ्यर्थी के द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया गया है. ——–

राज्य किसान संगठन के जिलाध्यक्ष बने इनायत

:5- प्रतिनिधि, अररिया चातर पंचायत के समाज से जुड़े हुए समाजसेवी मो इनायत आलम को अररिया जिला किसान के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी है. जबकि जिला सचिव की जिम्मेदारी घनश्याम मंडल को सौंपी गई है. महादेव चौक स्थित एक निजी होटल में कार्यक्रम आयोजित कर संगठन द्वारा पद मनोनीत किया गया है. इस मौके पर बिहार किसान संगठन के अध्यक्ष मो मुख्तार आलम ने कहा कि उनके द्वारा पूरे राज्य का दौरा किया जा रहा है. सभी जिलों में पहुंचकर सभी किसानों को इस संगठन से जोड़ने की उन्होंने मुहिम चला रखी है. इसी क्रम में हरेक जिला में जिलाध्यक्ष व सचिव सहित कई पदों का चयन किया जा रहा है. ताकि राज्य भर के एक-एक किसान इस संगठन से जुड़ सकें. संगठन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मो इनायत आलम ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता किसान भाइयों की समस्याओं का निदान करना होगा. जिले में कोशिश रहेगी कि सभी किसान को सही समय पर खाद-बीज आदि उपलब्ध करा दिया जाये. इसके लिए किसी तरह की किसान भाइयों से खाद के लिए अवैध रूप से राशि नहीं वसूली जाये. इस मौके पर हाजी लाइक साहेब, मो इकराम, रवि भगत, मो आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें