फोटो-1-जब्त शराब व तस्कर के साथ थानाध्यक्ष. प्रतिनिधि, जोकीहाट थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि गश्ती के दौरान नेशनल हाईवे 327 ई पर रानी चौक के निकट एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की. कार पर सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि कार से कुल 96 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है. वहीं पुलिस को देखकर भाग रहे तस्करों को जवानों ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में राजू तिवारी, ग्राम उखारा, थाना नानपुर, रौशन ठाकुर व आशीष रंजन दोनों ग्राम छबौरी, थाना डुमरा सभी ज़िला सीतामढ़ी का निवासी है. ज़ब्त लाल रंग की कार का निबंधन संख्या बीआर 28 सी 3315 है. पुलिस कार मालिक का पता करने में जुटी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि बंगाल से बहादुरगंज के रास्ते भारी मात्रा में विदेशी शराब जोकीहाट की ओर जा रही है . पुलिस अधिकारी सहित जवानों को हाईवे पर रानी चौक क़े निकट वाहन जांच क़े लिये तैनात कर दिया गया. जैसे ही लाल रंग की कार को पुलिस ने रानी चौक के निकट रोकने का इशारा किया कार चालक तेज गति से कार लेकर भागने लगा . पुलिस जवानों ने खदेड कर तस्करों को पकड़ लिया. कार की तलाशी ली गयी तो उसमें अलग़ अलग ब्रांड क़े विदेशी शराब पाये गये. कार व गिरफ्तार तस्करों को पुलिस अधिकारी थाना लेकर पहुंचे. शराब की गिनती की गयी तो 96 लीटर विदेशी शराब था। पुलिस पूछताछ के दौरान तस्करों ने विदेशी शराब किसे डिलीवरी देने जा रहा था उसका भी नाम पता बताया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब जब्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया. लगातार शराब तस्करों के खिलाफ जोकीहाट पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है