3-प्रतिनिधि, नरपतगंज फुलकाहा पुलिस व एसएसबी जवानों गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगह छापामारी अभियान चलाते हुए गुरुवार की सुबह 28.5 किलो गांजा के साथ दो बाइक जब्त की. जबकि इस कार्रवाई में दोनों तस्कर भाग निकला. जब्त गांजा मामले में पुलिस ने अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज की है. गुप्त सूचना के आधार पर फुलकाहा थाना क्षेत्र के कोशिकापुर के समीप एक बाइक पर लोड साढ़े सात किलो ग्राम गांजा को जब्त कर लिया. जबकि स्कूटी सवार तस्कर पुलिस व एसएसबी को चकमा देकर भागने में सफल रहा. वहीं कुछ देर बाद चैनपुर गांव के एक बाइक पर लोड 21 किलो गांजा बरामद किया गया. वहीं तस्कर भागने में सफल रहा. मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि फरार तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही तस्कर को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ———- 380 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार -4-प्रतिनिधि, सिकटी सिकटी पुलिस संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 380 बोतल नेपाली शराब जब्त कर लिया गया. जबकि तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर नेपाल की ओर फरार हो गया. सिकटी थाना थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि संध्या गश्ती के क्रम में सूचना मिली की तीन व्यक्ति शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में आ रहा है. जैसे ही सैदाबाद कॉलोनी पहुंचा तो पुलिस वाहन को देखकर तीनों व्यक्ति बोरा फेंक कर भाग गया. पुलिस बल के सहयोग से बोरा की तलाशी ली गयी. जिसमें 380 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. जिसे जब्त कर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही फरार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है