फोटो-27-सहासमल में संतमत सत्संग में मौजूद श्रद्धालुओं की भीड़. प्रतिनिधि, ताराबाड़ी सदर प्रखंड के सहासमल पंचायत के संतमत सत्संग मंदिर नवटोली पटेगाना में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग का भव्य आयोजन रविवार से प्रारंभ हो गया. जिसका समापन सोमवार संध्या आरती के साथ किया जायेगा. संत सतगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के तपोनिष्ठ शिष्य स्वामी आशीष आनंद जी महाराज (बच्चा बाबा) सहित बड़ी संख्या में संत महात्मा इस सत्संग में मौजूद थे. इस दौरान बड़ी संख्या में सत्संग प्रेमी भी इस ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए. रविवार सुबह छह बजे भजन संकीर्तन के साथ सत्संग का शुभारंभ हुआ. इसके साथ ही स्तुति, विनती पाठ व प्रवचन से प्रथम पाली का सत्संग संपन्न हुआ. वहीं द्वितीय पाली का सत्संग दिन के दो बजे से शुरु हुआ. जो देर शाम तक अपार सत्संग प्रेमियों के बीच ज्ञान व प्रवचन का दौर चलता रहा. प्रवचन देते स्वामी आशीष आनंद जी महाराज उर्फ बच्चा बाबा ने बताया कि सत्संग में जाने से व्यक्तित्व निखरता है. सद्गुण बढ़ते हैं. सत्संग करने से मन के बुरे विचार व पाप दूर होते हैं. बताया कि सत्संग से विवेक जाग्रत होता है. क्रोध, लोभ, ईर्ष्या, घृणा, द्वेष आदि से ऊपर उठकर मानव कल्याण व ईश्वर की भक्ति को सर्वोच्च बताया. इस तरह के धार्मिक आयोजन से क्षेत्र का माहौल भक्ति में बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है