प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बढेपारा पैक्स में 20 जनवरी को होने वाले चुनाव को लेकर नरपतगंज निर्वाचन भवन कार्यालय में मंगलवार व बुधवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया गया. जबकि नामांकन के अंतिम दिन तक अध्यक्ष पद के लिये दो व सदस्य के लिए विभिन्न कोटि में 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जबकि अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप यादव व रविंद्र यादव द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया गया. नामांकन के दौरान निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद, सहायक निर्वाचित पदाधिकारी श्रम परिवर्तन पदाधिकारी ममता कुमारी, विशिष्ट शिक्षक मनोज कुमार भारती, मृत्युंजय कुमार झा आदि कर्मी सक्रिय रहे, जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने बताया कि बढ़ेपारा पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए दो व सदस्य के लिए 17 नामांकन दाखिल किया गया है. 20 जनवरी को प्रशासन के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न कराया जायेगा. ————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है