24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गांजा तस्करों को दस-दस साल की हुई सजा

102 किलो गांजा बरामदगी का मामला प्रमाणित होने पर जिला सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह की अदालत ने जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के दीप चंद यादव पिता बेचन यादव व फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा गांव के उमेश यादव पिता स्व रामरूप यादव को दस-दस साल कारावास की सजा सुनायी है.

अररिया. 102 किलो गांजा बरामदगी का मामला प्रमाणित होने पर जिला सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह की अदालत ने जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के दीप चंद यादव पिता बेचन यादव व फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा गांव के उमेश यादव पिता स्व रामरूप यादव को दस-दस साल कारावास की सजा सुनायी है. दोनों तस्करों को कारावास की सजा के अलावा एक-एक लाख जुर्माना भी लगाया गया है. वहीं जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर तीन-तीन माह का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतने का आदेश जारी किया गया है. यह सजा स्पेशल एनडीपीएस 18/2022 में सुनायी गयी है. सरकार की ओर से एनडीपीएस एक्ट के स्पेशल पीपी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना 18 जून 2022 की है. मानिकपुर भारत सीमा स्तंभ 189/05 से 150 मीटर भारत के तरफ थाना फुलकाहा में दोनों दोषियों के पास से 102 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसे नेपाल से भारत लाया जा रहा था . पथराहा चौकी में तैनात 56 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सहायक उप नि/सा उगेन भूटिया सूचक दोनों तस्करों को रुकने का इशारा किया तो दोनों बैग को फेंक कर भागने लगे. इस दौरान टीम ने दोनों को पकड़ लिया. तलाशी में बैग से 102 किलो गांजा बरामद हुआ. गवाहों के बयान से संतुष्ट होकर न्यायालय के न्यायाधीश ने एनडीपीएस एक्ट में दोनों आरोपितों को दोषी पाया. सजा के बिंदू पर सरकार की ओर से एनडीपीएस एक्ट के स्पेशल पीपी अशोक कुमार मिश्रा व बचाव पक्ष से वरीय अधिवक्ता देब नारायण सेन उर्फ देबू सेन व राज नारायण सिंह ने अपना-अपना पक्ष रखा था.

सड़क दुर्घटना में दो घायल

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर सड़क दुर्घटना में मंगलवार को दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में बकरा डांगी गांव का दिनेश यादव व मजलिसपुर गांव की साजू देवी शामिल हैं. दोनों घायलों को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. जानकारी देते पीएचसी के चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

करेंट से महिला हुई बेहोश

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के सोहागपुर गांव की एक महिला बिजली की करेंट की चपेट में आने से बेहोश हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में बेहोश महिला सुनिता देवी को इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. जहां जानकारी देते पीएचसी के चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने बताया कि उक्त महिला फिलहाल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

सर्पदंश से महिला बेहोश

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के चरेमना गांव की एक महिला सर्पदंश की शिकार हो गयी. जिससे महिला रहेना खातून बेहोश हो गयी. जिसे परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. जानकारी देते पीएचसी के चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने बताया कि महिला फिलहाल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें