फोटो:35- एसएसबी के गिरफ्त में संदिग्ध व्यक्ति. प्रतिनिधि, बथनाहा एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा अंतर्गत पथरदेवा बीओपी के जवानों ने इंडो-नेपाल सीमा के समीप दो युवकों को तीन लाख भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों युवक नेपाल की ओर से एक चार पहिया वाहन पर सवार होकर भारतीय क्षेत्र में आ रहे थे. इस दौरान सोनापुर पंचायत के कोचगामा गांव के पास एसएसबी ने जब वाहन रोककर जांच की, तो सीट के पीछे टूल में रखे पॉलिथीन में तीन लाख भारतीय करेंसी बरामद हुआ. एसएसबी ने बरामद राशि को जब्ती-सूची बनाकर बथनाहा थाना के सौंप दिया. गिरफ़्तार व्यक्ति की पहचान लाल कुमार पिता राजेंद्र मेहता, मुरली गंगापुर, वार्ड संख्या 3, भपटियाही, जिला सुपौल व दूसरा व्यक्ति जितेंद्र कुमार यादव पिता असेश्वर यादव, चिलवा वार्ड संख्या 1, थाना किशनपुर जिला सुपौल के रूप में हुई. कैंप प्रभारी सूरत सिंह चौहान ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई कर बथनाहा थाना के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है