फोटो:49- सदर अस्पताल में इलाजरत विचाराधीन बंदी. प्रतिनिधि, अररिया जिला मंडल कारा में गुरुवार को एक विचाराधीन बंदी ने सुसाइड करने की कोशिश की. इसकी जानकारी मिलने पर कारा प्रशासन व अन्य बंदियों में हड़कंप मच गया. मंडल कारा अधीक्षक को जानकारी मिलने पर झमटा निवासी बंदी जाकिर पिता इदरिश को इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया. जहां बंदी जाकिर की स्थिति नाजुक देखी गयी. बंदी जाकिर को ऑक्सीजन दिया जा रहा था. वहीं अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने बताया कि कारा बंदी ऑक्सीजन पर है. खबर लिखे जाने तक फिलहाल स्थिति में सुधार है. इधर मंडल कारा अधीक्षक सुजीत कुमार झा से दूरभाष पर संपर्क करने पर उन्होंने घटना मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि झमटा निवासी बंदी जाकिर पिता इदरिश पॉक्सो एक्ट वर्ष 2015 से मंडल कारा में विचाराधीन बंदी है. कारा में बंद रहने के दौरान भी उसपर अन्य लोगों के साथ मारपीट व सिर फोड़ने के आरोप लगे हैं. जिसकी अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि उक्त बंदी को सदर अस्पताल के लिए इलाज के लिए भेजा गया है. जहां इलाज के दौरान स्थिति में सुधार आने की बातें कारा अधीक्षक द्वारा कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है