Vande Bharat: ग्रेटर कूच बिहार पीपुल्स एसोसिएशन (GCPA) द्वारा जोराई रेलवे स्टेशन पर रेल नाकाबंदी के कारण बुधवार को कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. यह नाकेबंदी लीपुरद्वार डिवीजन द्वारा किया जा रहा है. बुधवार को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने जोराई स्टेशन पर पहुंच कर प्रदर्शन किया. देखते ही देखते काफी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने पटरी पर चढ़ कर सभी लाइनों को जाम कर दिया. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस के 500 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है.
अलग राज्य की मांग कर रहा है एसोसिएशन
ग्रेटर कूच बिहार पीपुल्स एसोसिएशन पिछले कई वर्षों से अलग राज्य बनाने की मांग कर रहा है. इस एसोसिएशन की मांग पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है इसलिए बुधवार को हजारों की संख्या में लोगों ने रेल रोक कर प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और कई ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया गया है. रेलवे अधिकारियों ने डायवर्जन से प्रभावित यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में बसों और टाटा सूमो की व्यवस्था की है.
इन ट्रेनों का मार्ग बदला
जिन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया हैं उनमें ट्रेन संख्या- 15657 ब्रह्मपुत्र मेल और ट्रेन संख्या- 15959 कामरूप एक्सप्रेस शामिल है. इसके अलावा ट्रेन संख्या- 22503 विवेक एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या- 13247 कामाख्या राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या- 12423 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला गया है.
वंदे भारत रद्द
वहीं, रेल नाकाबंदी के कारण ट्रेन नं. 22227/22228 न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 15704/15703 बोंगाईगांव-न्यू जलपाईगुड़ी- बोंगाईगांव एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.
इसे भी पढ़ें: दोस्तों ने की थी 17 वर्षीय आदित्य सोनी हत्या, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप