जोकीहाट. प्रखंड के सूचना भवन में गुरुवार को पंचायतीराज विभाग की ओर से आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण का वार्ड सदस्यों ने बहिष्कार किया. राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की. प्रशिक्षण के लिए पांच पंचायतों के वार्ड सदस्य प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता के कारण आक्रोशित वार्ड सदस्यों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया. इससे प्रशिक्षण देने वाले कर्मी भी बिना प्रशिक्षण दिये वापस लौट गये. मौके पर वार्ड सदस्यों ने नीतीश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाये. मुखिया व पंचायत सचिव की ओर से संचालित हो रही योजनाओं के विरोध में नाराजगी जतायी. ज्ञात हो कि गुरुवार को जोकीहाट प्रखंड के पांच पंचायतों में तारन, काकन, बगडहरा, डूबा चौकता पंचायत के वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण होना था. वार्ड सदस्यों ने प्रखंड अध्यक्ष याकूब की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया. वार्ड सदस्यों का कहना था कि जब बिहार सरकार वार्ड सदस्यों को विकास योजनाओं से अलग रखा है तो फिर प्रशिक्षण कैसा. पिछली पंच वर्षीय योजना में वार्ड सदस्यों को सात निश्चय योजना से जोड़ा गया, लेकिन वर्तमान पंच वर्षीय योजना में वार्ड सदस्यों को इससे हटा दिया गया है. बिहार सरकार वार्ड सदस्यों के मान सम्मान से खेल रही है, जिसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना होगा. मौके पर प्रशिक्षक बीपीआरओ अखिलेश कुमार व कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार उपस्थित थे. पिछले वर्ष के प्रशिक्षण का भत्ता नहीं देने का भी सदस्यों ने आरोप लगाया. मौके पर वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि मो याकूब, मतिउर्रहमान, उप मुखिया इजहार आलम, सईदा बानो, संघ उपाध्यक्ष मेराज आलम, पूनम देवी, मसूद आलम, इब्राहिम, ताजुद्दीन, वहाब, तबरेज, मुजाहिद, नंदनी देवी, प्रभा देवी, राशिद, आरिफ, यासीन, रेहान, अकबर, बेबी आरा, मासूम, बटेश्वर शर्मा सहित पांचों पंचायत के सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है