21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्म से धन की वर्षा ही वास्तविक धन: मुनि श्री

भावपूर्ण गीतिका प्रस्तुत कर लोगों को किया भाव विभोर

फोटो-8-मुनि श्री आनंद कुमार. प्रतिनिधि, अररिया तेरापंथ सभा भवन में आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान सुशिष्य मुनि श्री आनंद कुमार जी कालू ठाणा -2 के पावन सानिध्य में दीपावली आध्यात्मिक पावन अवसर से पूर्व धनतेरस पर विशेष प्रवचन माला का कार्यक्रम रखा. कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि श्री के महा-मंत्रोच्चार के साथ हुआ. तत्पश्चात आपणै तो देव गुरु धर्म रो आधार, करसी तीर्थकर भवस्यूं पार वंदन-वनदन है. भावपूर्ण गीतिका प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया. इस अवसर पर मुनि श्री आनंद कुमार जी कालू ने अपने मंगल पाथेय में धनतेरस पर विशेष प्रवचन माला में श्रावक समाज को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म से धन की वर्षा ही वास्तविक धन हैं. मुनि श्री ने अररिया के श्रावक समाज को व परदेस व देशवासियों को धनतेरस की बधाई शुभकामना दी है. मौके पर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष धर्मचंद चोरडिया, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष सरिता बेगवानी, कल्पना चंडालिया सहित काफी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं मौजूद थे. …… दीपावली आज, लोगों में खुशियों का संचार सिकटी. मानव जीवन को प्रकाशित कर,अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने वाले महापर्व दीपावली सनातन संस्कृति व मानव मन को प्रकाशित करने वाला है. दीपो के टिमटिमाते लौ हमें यह संदेश देते है कि जीवन में कभी जब निराशा छाने लगे तब हमें याद कर निराशा से निकल कर प्रकाश की ओर बढ़ने को प्रेरित करता है. हिंदू पंचांग के मतानुसार कार्तिक अमावस्या को प्रकाश का पर्व दीपावली हमारे संपूर्ण जीवन में खुशियों का संचार करता है. साथ ही भारत सहित विदेशों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी व सिद्धिविनायक गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. धर्मशास्त्र के अनुसार इसी दिन प्रभु श्रीराम 14 वर्षों के वनवास व लंका पर विजय प्राप्त कर अपने घर अयोध्या नगरी लौटें थे. इसी खुशी में समस्त अयोध्यावासी घी के दिए जलाकर उनका स्वागत किया था. इसी दिन से यह प्रकाश का पर्व दीपावली के रूप में मनाया जाता है. ——— काली मंदिर सजधज कर तैयार फोटो-9- भव्य पंडाल. बथनाहा. बथनाहा क्षेत्र में काली पूजा व लक्ष्मी पूजा मनाने को लेकर भव्य तैयारी चल रही है. सोनापुर गांव स्थित काली मंदिर में मां काली पूजा समिति की ओर से भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. काली मंदिर सोनापुर पंचायत के वार्ड संख्या 08 में पुरानी हाट के समीप स्थित है. ऐतिहासिक काली मंदिर,वर्तमान समय में अररिया जिले में अपनी साज सज्जा अद्भुत प्रतिमा रचना व विशाल प्रतिमा विसर्जन यात्रा व झांकियां जो खुद में सोनापुर की जनता के द्वारा माता के प्रति आस्था को दर्शाता है. तीन दिवस तक चलने वाली इस पूजा के पंडाल व अतिरिक्त सजावटों के लिए विशेष तौर पर बंगाल से मूर्तिकार व पंडाल सेटिंग स्पेशलिस्ट को बुलाया जाता है. काली पूजा को लेकर मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है. काली पूजा को सफल बनाने को लेकर कमेटी के सदस्यों में संजय भगत,पंकज गोस्वामी, गोविंद भगत,अनिल भगत,जितेंद्र साह,सुबोध भगत,राहुल भगत,मुकेश ठाकुर आदि जुटे हुए हैं. ——– बीडीओ व सीओ ने जयनगर काली मंदिर का लिया जायजा फोटो-10-मंदिर का जायजा लेते बीडीओ व सीओ. प्रतिनिधि, भरगामा काली पूजा के सफल आयोजन को लेकर बीडीओ शशि भूषण सुमन व सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बुधवार को जयनगर काली मंदिर का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने पूजा समिति के साथ-साथ स्थानीय लोगों से शांतिपूर्ण, आपसी भाईचारे के साथ पूजा व मेला आयोजन का निर्देश दिया. पदाधिकारी ने दुकानों व आसपास साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने,उच्च गुणवत्ता वाले एनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था करने का निर्देश पूजा समिति के लोगों को दिया. बीडीओ ने कहा कि मेले में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है, ताकि पूजा करने वाले एवं मेला घूमने के लिए आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें