फोटो:43-शव का पोस्टमार्टम कराते परिजन. प्रतिनिधि, अररिया अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के कुसियारगांव पंचायत के लोदीपुर वार्ड संख्या 14 में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों के बीच अफरा तफरी मच गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों व परिजनों ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को सदर अस्पताल अररिया लाया. जहां सदर अस्पताल में महिला के शव का पोस्टमार्टम के बाद महिला के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया. वहीं मृत महिला की पहचान कुसियारगांव पंचायत के लोदीपुर वार्ड संख्या 14 निवासी चंदन कुमार मंडल की 30 वर्षीय पत्नी सूसी कला देवी के रूप में की जा रही है. वहीं घटना को लेकर जानकारी देते हुए मृत महिला सूसी कला देवी के पिता कटिहार जिला के धरन गांव निवासी अनिल कुमार मंडल ने बताया कि उनकी बेटी का दिमागी संतुलन ठीक नहीं रहने के कारण ससुराल में ही आत्महत्या कर ली. जिस वक्त उनकी पुत्री ने आत्महत्या की उस समय वह घर में अकेली थी व घर के सभी सदस्य गांव में हो रही पूजा में भाग लेने गये थे. घटना के बाद मृत महिला के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. ———– ट्रक पर लोड 56 मवेशी जब्त, चार गिरफ्तार फोटो:44-नरपतगंज थाना में जब्त टेंकलॉरी. फोटो:45-नरपतगंज थाना में जब्त कर रखा गया भेंस. प्रतिनिधि, नरपतगंज अररिया एसपी के निर्देश पर नरपतगंज थाना पुलिस ने शनिवार को नरपतगंज फारबिसगंज एनएच के चक्रदाहा के समीप तस्करी का ट्रक पर लोड 56 मवेशी जब्त करते हुए चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ट्रक चालक में सुपौल जिला के अमहा निवासी मदन कुमार पिता स्वर्गीय अनंत लाल मेहता, सीतामढ़ी जिला के नानपुर गौरी निवासी मो गुड्डू पिता मो मुस्तफा, मेहरुल पिता मो ताजीम, मो लाल पिता मो आलम गिर बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार ट्रक पर लोड कर 56 पीस पाड़ा व पाड़ी लोड कर सीतामढ़ी से अररिया की ओर जा रहे थे, इसी बीच एसपी के निर्देश पर नरपतगंज थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाते हुए एनएच के चक्रदाहा के समीप ट्रक को रोक कर तलाशी ली गयी, तलाशी के क्रम में 56 पीस मवेशी जब्त कर ट्रक सहित मवेशी के साथ चालक सहित चार तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया. जहां गिरफ्तार किये गये तस्करों से कई बिंदुओं पर पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी दी. मालूम हो कि नरपतगंज फारबिसगंज एनएच के रास्ते भारी मात्रा में ट्रक सहित अन्य वाहनों तस्करों की शिकायत पर अररिया एसपी के निर्देश पर नरपतगंज पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि चक्रदाहा के समीप एनएच पर ट्रक पर लोड 56 मवेशी के साथ चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है