प्रतिनिधि, अररिया
नरपतगंज थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक खलीफा बाबा थान के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को बेहतर उपचार के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल महिला की मौत की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. जिसके बाद परिजनों के द्वारा मृतका महिला के शव को अपने पैतृक गांव नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी मथुरा वार्ड संख्या 03 लाया गया. घटना की सूचना नरपतगंज पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नरपतगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया. वहीं मृतका महिला नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी मथुरा वार्ड संख्या 03 निवासी अमलेश यादव की 35 वर्षीय पत्नी वीणा देवी के बताई जा रही है. मामले को लेकर नरपतगंज थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
———————————————–
बाइक की ठोकर से एक घायल
प्रतिनिधि, अररिया
अररिया-फारबिसगंज मार्ग में मुरब्बल्ला के समीप एक अनियंत्रित बाइक सवार ने एक महिला को ठोकर मार दी. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल महिला की इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल महिला मुरब्बल्ला वार्ड संख्या 03 निवासी महफूज की पत्नी नसीमा बताई जा रही है.
————————————–
भूमि विवाद में तीन घायल
प्रतिनिधि, अररिया
भरगामा प्रखंड क्षेत्र के वीर नगर पंचायत के कदमाहा गांव वार्ड संख्या 14 में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायलों में अरशद, गुलनाज खातून, कलाम बताया जा रहा है.
——————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है