अररिया. एसएसबी के बल मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 19 नवंबर को 52वीं सशस्त्र सीमा बल, अररिया के कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने दीप प्रज्ज्वलित कर 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. यह प्रशिक्षण सशस्त्र सीमा बल व भारतीय स्टेट बैंक (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) अररिया के आपसी समन्वय से किया जा रहा है. इसमें कुल 30 सीमावर्ती महिला व युवतियां भाग ले रही है इस प्रशिक्षण में भारतीय स्टेट बैंक अररिया के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा 30 दिनों तक सिलाई के विभिन्न गुर सिखाये जायेंगे. कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने बताया कि वाहिनी द्वारा सीमावर्ती इलाकों में लगातार इस प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसका मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती लोगों को स्वावलंबी व सक्षम बनाना है. इससे सीमावर्ती गावों में रह रहे लोगों का उत्थान हो सके व स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो सकें. मौके पर एसएसबी की ओर से उप कमांडेंट पीएन सिंह, उप कमांडेंट उदय कुमार सहित भारतीय स्टेट बैंक (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) अररिया के शशांक शेखर (कोर्स कोडिनेटर), राम मोहन झा, दीनदयाल कुमार, रिशु कुमार सहित अन्य कार्मिक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है