फोटो:-2- गौ माता की पूजा-अर्चना करते. प्रतिनिधि, फारबिसगंज गोपाष्टमी एक महत्वपूर्ण हिंदुओं का त्योहार है, जिसे भक्ति भाव के साथ मनाया गया. इस मौके पर भगवान कृष्ण व गौ माता की पूजा की गयी. हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन कठिन व्रत का पालन करने से जीवन में समृद्धि आती है. साथ ही साधक का कल्याण होता है. श्रद्धालुओं ने सुबह गौ पूजन किया. इसके बाद हवन पूजन हुआ. शहर के हरिहरनाथ गोशाला में शनिवार को गोपाष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. इस साल मुख्य जजमान में बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा पूजा अर्चना की गयी. गोशाला परिसर में स्थापित भगवान श्रीकृष्ण मंदिर में पं शिव नारायण झा वैदिक की अगुवाई में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पूजा-अर्चना की. ———— रासलीला देख भाव विभोर हुए लोग भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के जयनगर स्थित जेबीसी नहर पर छठ पूजा के अवसर पर नवयुवक संघ द्वारा दो दिवसीय रासलीला कार्यक्रम आयोजित किया गया. रासलीला देख कर लोग भाव विभोर हो गये. पूर्व विधायक अनिल कुमार यादव ने कहा इस तरह के कार्यक्रम से सामाजिक समरसता का भाव उत्पन्न होता है. आज समाज में वैमनस्यता का भाव हावी हो रहा है. जिस पर ऐसे कार्यक्रम से बहुत हद कम किया जा सकता है. रासलीला कंपनी के सेवक कैलाश निराला ने बताया विगत 40 वर्षों से गांव शहर में अपना कला का प्रदर्शन कर लोगों को धर्म के प्रति जागरूक करना है. आज हमारा समाज मुख्य धारा से विमुख हो रहा है. हमारी कंपनी का उद्देश्य समाज में समरसता का भाव उत्पन्न करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है