भदेश्वर नहर में पांच दोस्तों के साथ युवक गया था स्नान करने, डूबते एक दोस्त को बचाने के क्रम में हुआ हादसा
फोटो:-18- नहर में डूबे युवक को तलाश करते स्थानीय ग्रामीण.फोटो:-19– मृतक का फाइल फोटोप्रतिनिधि, फारबिसगंज
अररिया शाखा नहर के भदेश्वर के समीप स्थित 01 आरडी नहर में शुक्रवार को पांच दोस्तों के साथ स्नान करने गये 26 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक का नाम 26 वर्षीय राजा कुमार पिता अशोक कुमार मंडल मंडल चौक वार्ड संख्या 27 बथनाहा निवासी बताया जाता है. घटित घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि युवक अपने चार पांच दोस्तों के साथ शुक्रवार के दोपहर में भदेश्वर बड़ी नहर में स्नान करने के लिए गया था. स्नान करने के क्रम में अपने एक मित्र को डूबते देखकर सभी उसे बचाने गये. इसी क्रम में युवक राजा कुमार पानी के तेज धार में डूब गये. युवक राजा कुमार को डूबते देखकर उनके दोस्तों ने हो-हल्ला किया. हो-हल्ला सुन कर बड़ी संख्या में आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे. युवक राजू कुमार को स्नान करने के क्रम में नहर में डूब जाने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण तैराकों ने नहर में छलांग लगाया. नहर में उसको तलाशने लगे. ग्रामीण तैराकों ने घंटों कठिन परिश्रम के बाद डूबे हुए स्थान से काफी दूरी पर गहरे पानी से उसे बाहर निकाला. उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात अस्पताल उपाधीक्षक डॉ केएन सिंह, डॉ मनोज कुमार सहित अन्य चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. अस्पताल में मृतक युवक के शव से लिपट कर चीत्कार मार कर विलाप कर रहे. बताया जाता है कि मृतक युवक तीन बहन व एक भाई में दूसरे नंबर पर था. मृतक स्नातक तक पढ़ाई कर प्रतियोगिता परीक्षा का तैयारी करता था व एमआर का भी काम करता था.आक्रोशित हुए ग्रामीण
भदेश्वर नहर में स्नान करने के क्रम में शुक्रवार के दोपहर में बथनाहा मंडल चौक वार्ड संख्या 27 निवासी 26 वर्षीय युवक राजा कुमार के डूब जाने व उसे तलाशने के लिए ससमय एसडीआरएफ टीम के घटना स्थल पर नहीं पहुंचने के कारण घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखा. स्थानीय ग्रामीण तैराकों ने घंटों परिश्रम कर उसे खोज निकाला. लोगों ने मांग किया कि फारबिसगंज अनुमंडल है यहां एसडीआरएफ की एक टीम रहनी चाहिए. मौके पर मुखिया बैठनाथ मंडल, पूर्व मुखिया अरुण मंडल,राजू कामत,अशोक मंडल,पीयूष मिश्रा,सोनू झा,अनवर राज, काशी मंडल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है