फोटो-1- कैंडल मार्च में शामिल युवा. प्रतिनिधि, भरगामा कोलकाता में डॉक्टर की हत्या के विरोध में वीरनगर के युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला. युवाओं ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की और डाॅक्टर की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा. डॉक्टर के साथ हुई अमानवीय घटना के खिलाफ भरगामा प्रखंड वीरनगर के युवाओं में भी उबाल दिखा. यहां के सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने शुक्रवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला. इस कांड में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग युवाओं ने की. कैंडल मार्च मीना मार्केट से निकलकर विभिन्न चौक चौराहे होते हुए नुरचक चौक पंहुचा. जहां डाॅक्टर की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. सबने एक स्वर में कहा कि दोषियों को ऐसी सजा मिले कि मौजूदा व आने वाली पीढ़ी के लिए एक नजीर हो. कैंडल मार्च में शिक्षा क्रांतिकारी कासान सर, इमाम, जीशान, रागिब, मयंक पासवान, आसिफ, आफताब, प्रीतम कुमार, मिर्जा, दिलखुश, कैफ, निसार, सारिक, हसन के अलावा काफी संख्या में युवा शामिल थे. —————— सड़क में बना रेन कट दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण फोटो-2-मुख्य सड़क मार्ग पर बना रेन कट. भरगामा. प्रखंड के चरैया हाट से पूर्वी टोला चरैया होते हुए थरुवा पट्टी तक एक घनी आबादी से जुड़ने वाली वार्ड संख्या 10 स्थित सड़क के साइफन के पास मुख्य मार्ग पर दो बड़ा-बड़ा गड्ढा हो गया है. जिससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. वहीं आते जाते वाहनों को दुर्घटना का भय सताते रहता है. स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि संध्या होते ही इस मार्ग से गुजरने पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है. कई बार बाहरी वाहन आने से उन्हें पता नहीं चलता है कि आगे मुख्य मार्ग पर बड़ा गड्ढा है. जिस कारण से वह अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं व चोटिल हो जाते हैं. यहां तक की वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है. स्थानीय ग्रामीण सुभाष यादव, रामानंद यादव, सुमन यादव, मंटू यादव ,अजय यादव, जनार्दन यादव, जितेंद्र यादव, ध्यानचंद यादव, दुर्गानंद यादव का आरोप है कि जिस स्थान पर रेनकट हुवा है उस जगह एक छोटा पुल प्रस्तावित था. जबकि पुल नहीं बनने के कारण यहां बार-बार बरसात के मौसम में रेन कट हो जाता है. बताया दो महीने से इस मुख्य मार्ग पर रेन कटर से गड्ढा बन गया है. जिस ओर प्रशासन की नजर नहीं जा रही है. जबकि स्थानीय ग्रामीण बार-बार गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं. इन लोगों ने बताया कि जल्द से जल्द प्रशासन इस गड्ढे की मरम्मत कराये. जिससे आम लोगों को सुविधा मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है