आरा.
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने रविवार को जगदीशपुर प्रखंड के ककीला में निर्माणाधीन राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत कंपनी को एजेंसी से समन्वय स्थापित करते हुए पूरे कैंपस में विद्युत व्यवस्था को पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को एजेंसी से समन्वय स्थापित करते हुए पथ निर्माण का काम पूर्ण जल्द करने को कहा. वहीं, जिलाधिकारी द्वारा एजेंसी को कैंपस में ड्रेनेज का काम पूरा करने का आदेश दिया. साथ ही कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को एजेंसी से समन्वय स्थापित कर सतत मॉनीटरिंग करते हुए 15 अक्तूबर तक कैंपस में चल रहे विभिन्न कार्यों को पूर्ण करवाने के लिए निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि जितना जल्दी कॉलेज का निर्माण कार्य होगा, उतनी जल्दी यहां पर छात्रों की पढ़ाई शुरू होगी.इस निरीक्षण में जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी, जगदीशपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जगदीशपुर, अंचलाधिकारी, जगदीशपुर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, विद्युत, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण, संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है