सहार.
तरारी विधानसभा क्षेत्र के गुलजारपुर एवं बरूहीं में जनसंवाद के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद के राज्य में 2005 तक यह क्षेत्र नक्सलवाद क्षेत्र था. जहां आये दिन घटनाएं घटित हो रहे थी. लेकिन एनडीए के सरकार बनने के बाद क्षेत्र की जनता अमन चैन से जीवन बसर कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि तरारी विधानसभा के नेतृत्व माले विधायक कर रहे थे. जिसके नेतृत्व काल में क्षेत्र के विकास नहीं हुआ और अब सांसद बन गये हैं तो पुरा संसदीय क्षेत्र के विकास अवरूद्ध हो गयी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के चौमुखी विकास किया जा रहा है. जहां प्रधानमंत्री के द्वारा कई तरह के जनहित योजना चलायी जा रही है. जिसका लाभ सभी वर्ग के गरीब परिवारों को मिल रहा है. उन्होंने क्षेत्र वासियों से विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के पक्ष में मतदान करने की अह्वान किया. गुलजारपुर मे जन संपर्क अभियान की अध्यक्षता उज्ज्वल राय और संचालन गप्पू राय द्वारा किया गया. जनसंपर्क अभियान मे तरारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कौशल कुमार विद्यार्थी, रविन्द्र राय, ब्रजेश राय,श्याम बिहारी राय सहित अन्य लोग शामिल थे.गड़हनी.
शनिवार को गड़हनी में गोला बाजार ब्लॉक मोड़ के पास केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर को जदयू कार्यकर्ताओं ने फूलमाला व गमझा देकर भव्य स्वागत किया. स्वागत के दौरान भीमराव अंबेडकर अमर रहे, कर्पूरी ठाकुर अमर रहे, निरीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाये. उसके उपरांत गड़हनी प्रखंड प्रांगण में बने भीम राव अंबेडकर के मूर्ति पर जाकर माल्यार्पण किया और उनके रास्तो में चलने का संकल्प लिया. बता दें कि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री बिहार विधानसभा उप चुनाव अंतर्गत तरारी में एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत के चुनाव प्रचार में जाने जाने के दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है. इस मौके पर जदयू जिला प्रवक्ता शंभु प्रसाद सोनी, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष अमरीश सिंह तोमर, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक केशरी, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संजय चौधरी, जदयू नेता संजीत चंद्रवंशी, आईटी सेल प्रभारी इमरान अहमद, पंसस मोहन राम, अमजद हुसैन, उमाशंकर साह, पिंटू रजक, देव कुमार सहित सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है