आरा
. नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो सरकारी क्वार्टर स्थित एक खटाल से हथियार के बल पर जबरन गाय खोल ले जाने का मामला सामने आया है. खटाल में तोड़फोड़, फायरिंग और दूध बिक्री के 40 हजार रुपये भी लूट ले जाने का आरोप लगाया जा रहा है. घटना के संबंध में खटाल संचालक मोहित कुमार के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उसमें तीन लोगों को नामजद किया गया है. कुछ अन्य अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है. खटाल संचालक की ओर से पुलिस को सबूत के तौर पर घटना का फोटोग्राफर भी उपलब्ध कराया गया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है. वह उसी मुहल्ले का रहने कल्लू पासवान बताया जा रहा है. प्राथमिकी में कहा गया है कि सभी पांचों आरोपित हथियार के साथ उनके खटाल में पहुंचे और उनकी कीमती गाय खोलने लगे. उन्होंने विरोध किया, तो आरोपितों द्वारा दो राउंड फायरिंग की गयी. खटाल में तोड़फोड़ की गयी और दूध बिक्री के रखे गये 40 हजार भी लूट लिया. उसके बाद सभी उनकी गाय लेकर चले गये. उन्होंने घटना का फोटो मोबाइल में खींच लिया. घटना के बाद उन्होंने डायल 112 को सूचना दी. तब पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. बहरहाल पुलिस मामले की जांच और अन्य आरोपितों की धरपकड़ में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है