15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली में 19 स्थानों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी

सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी ने उठाया कदम

आरा.

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने धनतेरस एवं दीपावली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर जिले के 19 मुख्य स्थान पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. इस अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया है. वहीं, अनुमंडल के सभागार में शांति समिति की बैठक एसडीओ रश्मि सिन्हा तथा एएसपी परिचय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी पर्व त्योहार को लेकर चर्चा की गयी. दीपावली व छठ पर्व को आपसी भाईचारा के साथ मनाने को लेकर अधिकारियों द्वारा कई दिशा निर्देश दिया गया. इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष देवराज राय, नगर अपर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी व समाजसेवी उपस्थित थे.

दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक : सहार

. स्थानीय थाना परिसर में दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति के बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी राकेश कुमार शर्मा व प्रशिक्षु बीडीओ विनेश कुमार तथा संचालन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने किया. बैठक के दौरान थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने सभी पूजा समिति के सदस्यों से लाइसेंस लेने की बात कही साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की आह्वान किया. वहीं छठ पूजा को लेकर विधि व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श किया गया तथा खतरनाक घाटों से दूर रहने की अपील प्रशासन के द्वारा किया गया. बैठक में गोविंद प्रसाद,रविन्द्र राय,गुलजारपुर के सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल शकूर,रामेश्वर चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. वहीं बिहिय थाना परिसर में भी सोमवार को दीपावली व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार ने की. इस मौके पर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान पर्व को शांति पूर्वक मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान लोगों ने बिहिया बाजार में लगनेवाले जाम को लेकर भी अधिकारियों को कई सुझाव दिये. अधिकारियों ने इस दौरान लोगों से सद्भावना व शांतिपूर्वक पर्व को मनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन लोगों की सहूलियत के लिए हर संभव तत्पर रहेगी. बैठक में इंस्पेक्टर रामानंद मंडल, बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शिनी, थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, जदयू नेता लाल बहादुर महतो, नप मुख्य पार्षद सचिन कुमार गुप्ता समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि व गण्यमान्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें