22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजग ने सभी लोगों को सम्मान दिया : उपेंद्र

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, सभी वर्ग के लिए चल रहीं योजनाएं

आरा.

तरारी विधानसभा उपचुनाव में रविवार को रोलमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के समर्थन में तरारी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर जनसंपर्क एवं सभा को संबोधित किया. जगह-जगह राजग गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उपेंद्र कुशवाहा का ढोल-नगाड़े व फूल-माला से स्वागत किया. उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को कातर, जेठवार, तरारी, देव, फतेहपुर, सिकरहटा, मोपति, कैलोडिह, एकवारी,बरुणा, बरुही, बघनी में जनसभा एवं जनसंपर्क किया. इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजग नेतृत्व में ही देश या राज्य या तरारी क्षेत्र का विकास संभव है. किसी के बहकावे में नहीं पड़ना है. जो सम्मान राजग नेतृत्व ने हमारे समाज को दिया है वह कोई दूसरा दल नहीं दे सकता. राजग सरकार के कार्यकाल में पिछड़ा, अतिपिछड़ा समाज के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चल रहीं और लोगों को इसका फायदा भी मिल रहा. इसलिए एकजुट रहते हुए भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत को वोट दें. आपके वोट से न सिर्फ भाजपा की जीत होगी, बल्कि राजग गठबंधन का साथी होने के नाते मुझे भी काफी मजबूती मिलेगी. कार्यक्रम में साथ में प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, संजय मेहता, रोलमो जिलाध्यक्ष रोहित कुशवाहा, जागा कुशवाहा, संतोष चंद्रवंशी, सुभाष चंद्रवंशी, सुनील पाठक, नागेंद्र यादव, सुबोध केसरी, अंकित राय, अजय मेहता, हम के मीडिया प्रभारी गिरधारी सिंह, अशोक राम समेत कई थे. क्षेत्र में विकास के लिए विशाल प्रशांत की जीत बेहद जरूरी : शांभवी चौधरी : आरा. भाजपा के युवा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने रविवार को भी समस्तीपुर की युवा सांसद शांभवी चौधरी ने तरारी विधानसभा के सेदहा, राजपुर, खैरा, सहार, खुटहा, फतेहपुर सहित कई क्षेत्रों में पहुंची और जनता से सीधा संपर्क किया. उन्होंने बताया कि विशाल प्रशांत की जीत क्यों जरूरी है. शांभवी चौधरी बिहार की सबसे कम उम्र की सांसद हैं, जो दलित समाज से आती हैं. उन्होंने क्षेत्र लोगों से बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि तरारी की जनता को विकास को यदि पटरी पर लाना है, तो विशाल प्रशांत की जीत सुनिश्चित करनी होगी. एक बार विशाल प्रशांत को जितने दीजिए पूरे तरारी क्षेत्र का कायाकल्प विकास के लिए होगा. जो लोग बाहर रह रहे हैं, उन्हें भी हम 13 को यहां आमंत्रित कर रहे हैं कि मतदान कर क्षेत्र के विकास में भागीदार बनें. उनके साथ जनसभा में पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय, प्रखर समाजसेवी, श्याम कुणाल, लोजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, राहुल रणवीर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें