11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Land Survey: क्या दावा प्रपत्र के साथ राजस्व दस्तावेज जमा करना जरूरी? ASO ने दूर किया कन्फ्यूजन

Bihar Land Survey: जमीन सर्वे के लिए कागजात जमा करने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद लोग अपनी जमीन का ब्योरा ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन जमा कर रहे हैं. लेकिन कई लोग इसे लेकर कन्फ्यूज़ भी हैं. जिसे शिविर में अधिकारियों द्वारा दूर किया जा रहा है.

Bihar Land Survey: बिहार विशेष सर्वेक्षण को लेकर इन दिनों भ्रामक प्रचार प्रसार जोरों पर है. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी (Assistant Settlement Officer) गौरव मौर्य ने आम लोगों से इससे बचने और यथाशीघ्र अपना दावा प्रपत्र कैंप कार्यालय में जमा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण प्रक्रिया पर कोई रोक नहीं लगाई गई है, बल्कि सरकार ने आवश्यक राजस्व दस्तावेज जमा करने और दुरुस्त करने की समय अवधि बढ़ा दी है.

सरकार जल्द से जल्द सर्वेक्षण कार्य पूरा करने के पक्ष में है. किसान अफवाहों से बचें और आवश्यक राजस्व दस्तावेज समय पर कैंप कार्यालय में जमा कर सर्वेक्षण कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. ये बातें उन्होंने भोजपुर जिले के उदवंतनगर पंचायत सरकार भवन स्थित कार्यालय में कानूनगो और अमीन के साथ बैठक के दौरान कहीं.

गांव गांव जाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक

गौरव मौर्या ने सर्वे कर्मियों से गांव गांव जाकर रैयतों में जागरूकता पैदा कराने की बात कही जिससे अधिक-से-अधिक दावा पत्र ससमय जमा हो सके. बताते चलें राजस्व मंत्री ने घोषणा की थी कि रैयत तीन महीने में अपना कागजात दुरूस्त कर लें, जिससे सर्वे कार्य में परेशानी से बचा जा सके. इसको लेकर लोग खूब प्रचार-प्रसार करने लगे हैं कि सर्वे कार्य रोक दिया गया है. रैयत भ्रामक प्रचार प्रसार से बचें. मौके पर कानूनगो प्रिया कुमारी सोनी, सुमित कुमार, रितिका कुमारी, अनूप कुमार, श्रीकांत राज, सचिन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

दावा प्रपत्र के साथ राजस्व दस्तावेज जमा करने की बाध्यता नहीं

सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी गौरव मौर्या ने बताया कि रैयत ससमय दावा प्रपत्र शिविर कार्यालय में जमा कराएं. दावा प्रपत्र के साथ आवश्यक राजस्व जमा कराने की बाध्यता नहीं है. यदि रैयत के पास आवश्यक राजस्व दस्तावेज उपलब्ध है तो उसे दावा प्रपत्र 2 व 3(1) के साथ जमा कराएं. अगर राजस्व अभिलेख उपलब्ध नहीं है तो केवल दावा प्रपत्र शिविर कार्यालय में जमा करावें. कागजात उपलब्ध होने के बाद उसे दावा प्रपत्र के साथ जमा करा दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण में किस तरह की जमीन के लिए कौन से दस्तावेजों की होगी जरूरत, SO ने दी जानकारी

शिविर कार्यालय में जमा हो रहा है दावा प्रपत्र

उदवंतनगर पंचायत सरकार भवन स्थित सर्वेक्षण शिविर कार्यालय में दावा प्रपत्र 2 व 3(1) जमा कराया जा रहा है. रैयत इधर उधर परेशान न होकर सीधे शिविर कार्यालय पहुंचकर अपना दावा प्रपत्र जमा करा सकते हैं. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी गौरव मौर्या ने बताया कि शिविर कार्यालय में सर्वे कर्मी लगातार कार्य में डटे हैं और कागजात जमा कर रहे हैं.

इस वीडियो को भी देखें: 15 हजार के लोन से शुरू किया बिजनेस, अब करोड़ों का टर्नओवर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें