20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भोजपुर में आपसी विवाद में फायरिंग, भाई ने भाई को मार डाला

Bihar: भोजपुर जिले में दो भाईयों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद एक भाई ने दूसरे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

Bihar: आरा. बिहार के भोजपुर जिले में आपसी विवाद के दौरान हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जाता है कि एक ही परिवार के लोगों ने एक-दूसरे का खून बहाया है. बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को गोलियों से छलनी कर दिया है. घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बंद कमरे में हो रही थी बातचीत

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गड़हनी थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव के रहने वाले दो सगे भाई अजीज मियां और लियाकत अली अपनी बहन के यहां शादी समारोह में शामिल होने गड़हनी आये थे. शादी समारोह समाप्त हो होने के बाद मंगलवार को दोनों भाई मस्जिद से नमाज पढ़ कर वापस आये और कमरा बंद कर जमीन और संपति को लेकर बातचीत करने लगे.

भाई की हत्या कर बैठा रहा आरोपित

इसी बीच बात बढ़ गई और बड़े भाई अजीज मियां ने अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक निकाली और छोटे भाई लियाकत अली को तीन गोली दागकर मौत के घाट उतार दिया. छोटे भाई की हत्या करने के बाद भी आरोपी बड़ा भाई वहां से भागा नहीं बल्कि घटनास्थल पर ही बैठा रहा. छोटा भाई खून से लथपथ जमीन पर गिरा हुआ था.

Also Read: Lok Sabha Election: लालू-राबड़ी राज पर नीतीश कुमार का हमला, बोले- पहले केवल हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था

पुलिस की रही जांच

गोली की आवाज सुनकर जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो कमरे के भीतर का नजारा देखकर दंग रह गए. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें